![Praveen Upadhayay's picture Praveen Upadhayay's picture](https://bareilly.rganews.com/sites/bareilly.rganews.com/files/styles/thumbnail/public/pictures/picture-4-1546617863.jpg?itok=SmNXTJXo)
![](https://bareilly.rganews.com/sites/bareilly.rganews.com/files/news/05_06_2020-04bdn26-c-2_20352286_0459.jpg)
RGA न्यूज़ बदायूं फैजगंज बेहटा
जेएनएन फैजगंज बेहटा (बदायूं) कस्बे में रंजिशन कपड़े की दुकान का ताला तोड़कर आग लगा द...
फैजगंज बेहटा (बदायूं): कस्बे में रंजिशन कपड़े की दुकान का ताला तोड़कर आग लगा दी गई। कुछ ही देर में लोगों ने आग की लपटें देखीं तो दुकान स्वामी को इसकी सूचना दी। दुकान स्वामी ने लोगों की मदद से जब तक आग पर काबू पाया तब तक लाखों रुपये का कपड़ा जलकर राख हो चुका था। घटना की सूचना पुलिस को दी गई तो पुलिस ने शुरूआत में पीड़ित को ही धमकाना शुरू कर दिया। मामला चर्चा का विषय बना तो पुलिस ने अज्ञात में मुकदमा दर्ज कर लिया।
कस्बे के वार्ड संख्या चार निवासी नरोत्तम दास की बुध बाजार में रेडीमेड कपड़े की दुकान है। लॉकडाउन में दुकान बंद रही तो नरोत्तम ने सारा कपड़ा दुकान से निकालकर घर पर रख लिया ताकि कोई चोरी या फिर आगजनी की घटना को अंजाम न दे पाए। लॉकडाउन के बाद दुकान खोलने की मंजूरी मिली तो उसने स्टोर किया गया सारा कपड़ा अपनी दुकान में रख लिया। रोजाना की तरह बुधवार को भी देर शाम वह दुकान बंद करके घर चला गया। बुधवार को ही रात में किसी वक्त रंजिश के चलते उसकी दुकान का ताला तोड़कर किसी ने आग लगा दी। आग ने कुछ ही देर में विकराल रूप धारण कर लिया। आग की लपटें देखकर पड़ोसियों ने उसको सूचना दी तो वह परिजनों के साथ मौके पर पहुंच गया। भोर तक दुकान में आग को बुझाया गया। मामले की तहरीर देने पीड़ित थाने पहुंचा तो पुलिस काफी देर तक उसको धमकाती रही। एसएचओ चेतराम वर्मा भी रंजिशन आग की बात पर चिढ़ गए। उन्होंने कहा कि कोई ताला नहीं टूटा है। इस बात पर पीड़ित ने टूटे हुए ताले दिखाए तो इंस्पेक्टर बैकफुट पर आ गए। कुछ ही देर में इलाके में घटना चर्चा का विषय बनी तो मुकदमा दर्ज किया गया।
दुकान में आग लगने की सूचना मिलने पर पुलिस को भेजा गया था। पीड़ित को धमकाने जैसे आरोप गलत हैं। तहरीर के आधार पर अज्ञात में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है।
चेतराम वर्मा, एसएचओ फैजगंज बेहटा