RGA न्यूज़ बरेली उत्तर प्रदेश
विश्व पर्यावरण दिवस पर प्रगति पार्क, उमंग पार्ट 2,महानगर कालोनी,बरेली में प्रयास फाउंडेशन के सहयोग से वृक्षारोपण कार्य सम्पन्न हुआ और पार्क के चारो ओर फलदार एवम औषधीय पौधे लगाए गए और भविष्य में भी पर्यावरण बचाने के लिये सभी ने वचन लिया इस मौके पर महानगर कालोनी के एडवोकेट यशेन्द्र सिंह, सगीर अहमद खान,मुकेश कुमार सक्सेना,ओ पी सिंह व प्रयास फाउंडेशन की ओर से एडवोकेट धारा सिंह, भूप सिंह व निर्भय सिंह गुर्जर का विशेष सहयोग रहा और पार्क में पेड़ लगाने के कार्य में पार्क में तैनात माली आकाश मौर्य का पूर्ण सहयोग रहा प्रगति पार्क के बारे में बताते हुए एडवोकेट यशेन्द्र सिंह ने बताया कि उपरोक्त पार्क का जीर्णोद्धार लॉक डाउन अवधि में सभी नागरिकों द्वारा श्रमदान कर किया गया है और आज के वक्त में यह पार्क पूरी तरह से विकसित हो चुका है और लॉक डाउन के समय में तैयार होने के कारण सभी में चर्चा और प्रेरणा का विषय बना हुआ है जिसे देखकर कालोनीवासियों ने अन्य पार्को के जीर्णोद्धार के प्रयास तेज कर दिए है ।