![Praveen Upadhayay's picture Praveen Upadhayay's picture](https://bareilly.rganews.com/sites/bareilly.rganews.com/files/styles/thumbnail/public/pictures/picture-4-1546617863.jpg?itok=SmNXTJXo)
![](https://bareilly.rganews.com/sites/bareilly.rganews.com/files/news/05_06_2020-11_mayor_moh_furkan_20353874.jpg)
RGA न्यूज़ अलीगढ़
मेयर मोहम्मद फुरकान ने डॉ.आरती लाल चंदानी के उस वीडियो की निंदा की है जिसमें उन्होंने तब्लीगी जमात के लोगों को जंगल में छोड़कर इंजेक्शन देकर मौत के घाट उतारने की बात कही है।...
अलीगढ़:- मेयर मोहम्मद फुरकान ने डॉ.आरती लाल चंदानी के उस वीडियो की निंदा की है, जिसमें उन्होंने तब्लीगी जमात के लोगों को जंगल में छोड़कर इंजेक्शन देकर मौत के घाट उतारने की बात कही है। मेयर ने प्रधानमंत्री व इंडियन मेडिकल एसोसिएशन से मांग है कि ऐसे लोगों का रजिस्ट्रेशन रद किया जाए। इस तरह के वीडियो से भावनाएं आहत हो रही हैं।
डॉक्टर को मिला है भगवान का दर्जा
मेयर ने कहा है कि डॉक्टर को भगवान का दर्जा दिया जाता है। यदि डॉक्टर इस प्रकार की मानसिकता रखेंगे तो कोई व्यक्ति किस विश्वास के साथ इलाज कराएगा। ऐसे लोगों की डिग्री छीन लेनी चाहिए और तत्काल जेल भेज देना चाहिए। इससे उन लोगों को भी सबक मिलेगा, जो इस तरह की मानसिकता रखते हैं।
डॉक्टर की है ओछी मानसिकता
मेयर ने बताया कि डॉ. चंदानी ने यह भी कहा कि भारत में रह रहे 20 करोड़ मुसलमानों की वजह से 100 करोड़ लोग त्याग कर रहे हैं, ये बयान उनकी छोटी मानसिकता दर्शाता है। देश के प्रधानमंत्री व इंडियन मेडिकल एसोसिएशन से मांग है कि ऐसे लोगों का रजिस्ट्रेशन रद किया जाए।
भावनाएं हो रहीं आहत
अहम बात यह है कि मेयर के इस बयान के बाद भी इंडियन मेडिकल एसोसिएशन ने कोई निर्णय नहीं लिया है। एसोसिएशन को तत्काल निर्णय लेना चाहिए। इस तरह के वीडियो से भावनाएं आहत हो रही हैं।
कांग्रेस करा रही गांव-गांव सैनिटाइज व थर्मल स्क्रीनिंग
अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के राष्ट्रीय सचिव व पूर्व विधायक विवेक बंसल के नेतृत्व में कांग्रेस पार्टी का गांव-गांव जाकर ग्रामीणों को कोरोना संक्रमण से बचाव का अभियान जारी है। गुरुवार को बंसल ने कोल विधानसभा के ग्राम पाली रजापुर, चिरौलिया में पहुंचकर घरों को सैनिटाइज कराने के साथ ही ग्रामीणों की थर्मल स्क्रीनिंग कराई और उन्हें मास्क भी बांटे।
जरूरी होने पर ही घर से बाहर निकलें
उन्होंने ग्रामीणों से अपील की कि वे लॉकडाउन के नियमों का पालन करें, जरूरी होने पर ही घर से बाहर निकलें और सावधानी बरतें। इस मौके पर शैलेंद्र सिंह, चेतन्य प्रताप सिंह, महेंद्र पाल सिंह, विनेश कुमार, जितेंद्र कुमार, अजय कुमार, फौजी ठाकुर, सोमवीर सिंह, प्रदीप रावत, पिंकू बघेल आदि थे।