बरेली  फतेहगंज पश्चिमी  कस्बा एवं ब्लॉक क्षेत्र में मिले दो कोरोना वायरस संक्रमित पॉजिटिव  मरीज

Praveen Upadhayay's picture

RGA न्यूज़ बरेली उत्तर प्रदेश अमित मिश्रा
फतेहगंज पश्चिमी __ कस्बे के मोहल्ला  अंसारी वार्ड नंबर 14 के निवासी मोहम्मद शमीम पुत्र मोहम्मद इल्यास जो मुंबई से जौनपुर आए थे और जौनपुर से श्रमिक स्पेशल ट्रेन से बरेली जंक्शन पहुंचे थे। वहीं रोडवेज बस से सीधे 300 बेड हॉस्पिटल में क्वॉरेंटाइन किया गया था। 2 जून को सैंपल लेकर जांच के लिए भेजा गया था जिसकी रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आई। सबसे खास बात यह रही कि फतेहगंज पश्चिमी हॉटस्पॉट बनने से बच गया क्योंकि कोरोना पॉजिटिव युवक सीधे 300 बेड हॉस्पिटल में क्वॉरेंटाइन किया गया था                        

वहीं दूसरा  फतेहगंज पश्चिमी  ब्लाक क्षेत्र  में  सिंगापुर से लौटा   ग्राम पंचायत बादशाह नगर में एक युवक के कोरोना पॉजिटिव मिलने के बाद गांव में सरकारी अमले की  चहल कदमी बढ़ गई। युवक के घर सहित पूरे गाँव को अधिकारियों ने सेनेटाइज करवाया है। फतेहगंज पश्चिमी ब्लाक में बादशाह नगर पहला हॉटस्पॉट कंटेन्मेंट जोन घोषित कर दिया गया है। गांव का युवक सुखचैन सिंह पुत्र केवल सिंह सिंगापुर से विगत 26 मई को गांव वापस लौटा था। इसके बाद उसे होम क्वारंटाइन में रखा गया था। 30 मई को युवक का  सैंपल कोरोना टेस्ट हेतु  भेजा गया था जिसकी रिपोर्ट 2 जून को पॉजिटिव प्राप्त होते ही प्रशासन में हड़कंप मच गया और  आनन-फानन में बादशाह नगर को कंटेनमेंट जोन घोषित किया गया। तत्काल प्रशासन द्वारा पूरे गांव को सैनिटाइज कराया गया। युवक के 9 परिजनों को बरेली के 300 बेड आइसोलेशन हॉस्पिटल भेज दिया गया है जहां उनका कोरोना टेस्ट कराया जाएगा। दरअसल युवक के पिता व चाचा  बादशाह नगर क्षेत्र के जंगल में झाला बनाकर अपने परिवार के साथ रहते हैं । युवक व उसके चाचा दोनो के ही परिवार में पांच-पांच  सदस्य हैं और दोनों परिवार पास में ही झाला बनाकर रहते हैं। युवक के कोरोनावायरस पाए जाने पर दोनो परिवारों के सभी 9 सदस्यों को  300 बेड आइसोलेशन हॉस्पिटल बरेली भेज दिया गया है तथा युवक को इलाज हेतु भेज दिया है। उसके घर की देखरेख की जिम्मेदारी पास में ही झाला बनाकर रहने वाले लोगों को दी गयी है। स्वास्थ विभाग की टीम द्वारा पूरे गाँव की थर्मल स्कैनिंग की गई। पुलिस विभाग द्वारा ग्राम के हॉटस्पॉट  क्षेत्र को सील किया गया  है। मौके पर सी0ओ0 सीमा यादव,एस0एच0ओ0 सी0बी0गंज, एम0ओ0आई0सी0फतेहगंज प0 डॉ संचित शर्मा,सचिव अतुल सक्सेना ,ग्राम प्रधान राजपाल व छत्रपाल गंगवार स0वि0अधि0(पं0) फतेहगंज प0 मौजूद आदि मौजूद रहे।

Scholarly Lite is a free theme, contributed to the Drupal Community by More than Themes.