न्याय एवं रिपोर्ट दर्ज करने हेतु दीया शिकायती पत्र

Praveen Upadhayay's picture

RGA न्यूज़ बरेली उत्तर प्रदेश

बरेली राष्ट्रीय स्तर पर हिंदू सनातन धर्म तथा हिंदू धर्म के सवर्णो का हित चिंतन करती है। मोरारी बापू नाम का एक व्यक्ति जो श्री चित्रकूट धाम ट्रस्ट VIII तलगजरदा, महुआ जिला-भावनगर, गुजरात का मूल निवासी है , स्वयं को हिंदू धर्म का प्रचारक बताते हुए स्वंभू राष्ट्रीय संत प्रदर्शित करता है , जबकि वस्तुतः कथावाचन उसका व्यवसाय है और इस व्यवसाय को बढ़ाने के उद्देशय से समय-समय पर हिंदू सनातन धर्म के धर्मग्रंथों एवं परम्पराओं की असत्य  व त्रुटिपूर्ण मीमांश करके सनातन धर्म मतावलंबियों की भावनाओं को चोट पहुँचाता रहता है।  विगत दिनों दिनांक  ४ जून को शक्ति पीठ मिर्जापुर, उत्तर प्रदेश (स्थान पर) कथावाचन करते हुए उक्त मोरारी बापू ने भगवान कृष्ण एवं भगवान कृष्ण के समस्त परिवार को “शराबी” और ”कदाचारी” बताया, जबकि वास्तविकता यह है कि भारत सहित संपूर्ण विश्‍व में श्री भगवत् गीता जिसे भगवान श्री कृष्ण के उपदेशों की एक धार्मिक पुस्तक की मान्यता है और इतना ही नही उक्त धार्मिक पुस्तक की मान्यता का स्तर यह है की विभिन्न न्यायालयों में उक्त धार्मिक सर्वमान्य पुस्तक ग्रंथ का प्रयोग न्यायालय में उपस्थित साक्षी से सत्य कथन करने के शपथ के रूप में प्रयोग की जाती है। मोरारी बापू ने अपनी इस कथा का इलेक्ट्रॉनिक मीडिया के विभिन्न चैनलों पर सजीव प्रसारण करने के अतिरिक्त अन्य मीडिया प्लेटफॉर्म पर अपनी उक्त कथा की रिकॉर्डिंग प्रसारित करवाई , जिसे प्रार्थी सहित प्रार्थी के महासंघ के सदस्यों/ पदाधिकारियों  ने इस थाने के क्षेत्राधिकारी सहित प्रदेश व देश के विभिन्न भागों में देखा जिससे प्रार्थी सहित उसके महासंघ के पदाधिकारियों, सदस्यों एवं सनातनी हिंदू मतावलंबियों की भावनाओं को अपूर्णनीय ठेस पहुँची और उक्त अधर्मी कथवाचक ने इस प्रकार जान बूझकर भारतीय दंड विधान की धारा 200, 290, 295, 295-ए, 298 सहित 153, 153-ए, 153-बी, 501-बी 505,509 का अक्षम्य एवं दंडनीय अपराध कारित किया है।

अतः प्रार्थना है की न्यायहित एवं जनहित में मोरारी बापू पुत्र प्रभुदास बापू निवासी श्री चित्रकूट धाम ट्रस्ट VIII तलगजरदा, महुआ जिला-भावनगर, गुजरात के विरुद्ध भारतीय दंड संहिता की उचित/उपरोक्त धाराओं में प्रथम सूचना रिपोर्ट दर्ज कर दंडित किए जाने की कृपा की जावे

 अमित कुमार शुक्ला

जिलाध्यक्ष , लखनऊ
 दूरभाष न. – 9452989660
 सवर्ण महासंघ फाउण्डेशन

News Category: 
Place: 

Scholarly Lite is a free theme, contributed to the Drupal Community by More than Themes.