RGA न्यूज़ मुजफ्फरनगर
मुजफ्फरनगर:- वेटरन्स इंडिया मुजफ्फरपुर टीम शहर के प्रमुख धार्मिक स्थल में एक बांग्ला मुखी मंदिर परिसर में सैनिटाइजेशन तथा श्रद्धालुओं के बीच मास्क का वितरण कर लोगों में संदेश दिया की आज की परिस्थिति में आप प्राथमिकता अपनी जिंदगी को दें। और सावधानी बरतें। शोशल डिस्टेंस के प्रति जागरूक किया। वेटरन्स इंडिया मुजफ्फरपुर टीम आगे भी इस तरह का संदेश अलग-अलग धर्म समुदाय से जुड़े स्थल पर जाकर देती रहेगी। आज के कार्यक्रम में *वेटरन्स इंडिया मुजफ्फरपुर* स्पेशल विंग के सदस्य सह स्थानीय वार्ड पार्षद इकबाल कुरैशी जी का महत्वपूर्ण सहयोग रहा। आज के कार्यक्रम में शामिल होने वालों में जिला अध्यक्ष कुमार मदन, उपाध्यक्ष सीएम ठाकुर, महिला विंग अध्यक्ष मृदुला ठाकुर, विजय ठाकुर, डॉक्टर सादात खय्याम, सुनील कुमार, ऋषि कुमार, अनिल कुमार, रफत साहब, वगैरह शामिल हुए।