नहीं लगवाया मीटर तो पूरे गांव की काटी बिजली

Raj Bahadur's picture

RGANews

लबगा पंचायत के किन्नी गांव में ग्रामीणों ने मीटर लगाने का विरोध किया था। यह मामला नया मोड़ लिया है। बिजली विभाग और टेक्नो कंपनी के जूनियर इंजीनियर एन के सिंह मंगलवार को स्थानीय पुलिस प्रशासन के सहयोग से किन्नी गांव की बिजली लाइन काट दिया। जिसके कारण किन्नी गांव में अंधेरा छाया हुआ है। ग्रामीणों ने कहा की गांव में अंधेरा होने के कारण बच्चों का पठन पाठन में काफी बाधा हो रही है। इधर ग्रामीणों ने जम कर सरकार और विभाग के खिलाफ नारेबाजी की। वहीं उन्होंने कहा कि सरकार एक तरफ विकास की बात करती है तो दूसरी तरफ सुदूरवर्ती गांवों में अंधेरा कर रही है। विभाग और प्रशासन का रवैया से ग्रामीण काफी भयभीत है। ग्रामीणों ने कहा कि यदि विभाग दो दिनों के भीतर गांव में बिजली बहाल नहीं की तो ग्रामीण उग्र होकर विभाग और प्रशासन के रवैया के खिलाफ सैकड़ों की संख्या में आंदोलन का रास्ता अख्तियार करेगी। मौके पर सबिता देवी, मीना देवी, गीता देवी, फुलमन्नी देवी, मंजुलता कुजूर, शांति देवी, मालती देवी, मनीता कुजूर, संजय उरांव आदि उपस्थित थे।

Place: 

Scholarly Lite is a free theme, contributed to the Drupal Community by More than Themes.