
RGANews
समस्तीपुर- मंगलवार को वैनी बाजार में पुलिस के समझाने के बाबजूद कई वाहनों व बाजार में पड़े सामानों पर लाठियां बरसती रहीं। इस दौरान एक घर पर रोड़ेबाजी भी हुई। लेकिन पुलिस उस पर अंकुश लगाने में नाकाम रही। यह सिलसिला काफी देर चलता रहा। इस दौरान वज्रवाहन भी आंदोलन की समाप्ति के बाद ही घटनास्थल के निकट तक पहुंच सका।
इधर, दहशतजदा वैनी बाजार के दुकानदार ग्रिल व दुकानों के शटर बंद कर घरों में ठिठके रहे। इधर जिसे जहां मन किया रोड़ा बरसाया। जहां मन किया लाठी चलाई। शुरुआत से ही उग्र भीड़ प्रशासन पर भारी पड़ रही थी। एक समय ऐसा भी आया जब वैनी ओपी अध्यक्ष को जाम स्थल से मजबूरन हटना पड़ा। हालांकि डीएसपी प्रीतिश कुमार के पहुंचने के बाद लोग शांत हुए। लेकिन जैसे ही वे घायल राजद नेता मनोज राय समेत अन्य लोगों को इलाज के लिए ताजपुर की ओर लेकर निकले। इधर किसी व्यक्ति ने वहां घटना के दौरान क्षतिग्रस्त थ्री-व्हीलर में आग लगा दी। हालांकि मौके पर मौजूद इंसपेक्टर एचएन सिंह समेत अन्य पुलिस पदाधिकारियों ने आग पर काबू पाया। बाद में सभी क्षतिग्रस्त वाहनों को वैनी ओपी ले जाया गया। आंदोलन के दौरान उग्र आंदोलनकारियों ने शराब कारोबार का भी जमकर मामला उठाया। इस दौरान आरोपी के कई कथित समर्थको समेत बाजार के कई अन्य व्यवसायियों के घर-दुकानों पर भी उपद्रव का असर स्पष्ट दिखा। शृंगार दुकानदार के निकट खड़ी महिलाओं ने कहा कि हमलोगों की क्या गलती थी। कि हमलोंगो को इतना नुकसान कर दिया गया। ऐसे लोगों की संख्या कई थी। लेकिन वे बोलने से परहेज कर रहे थे। मिली जानकारी के अनुसार घटना में राजद नेता के चार बाईक समेत आरोपी की एक कार व बाईक, एक चिकित्सक की कार समेत कई वाहन व अन्य सामग्री शामिल है।