![Praveen Upadhayay's picture Praveen Upadhayay's picture](https://bareilly.rganews.com/sites/bareilly.rganews.com/files/styles/thumbnail/public/pictures/picture-4-1546617863.jpg?itok=SmNXTJXo)
![](https://bareilly.rganews.com/sites/bareilly.rganews.com/files/news/16_06_2020-australia_vs_pakistan_test_series_trophy__20396969.jpg)
RGA न्यूज़ सिडनी
घातक कोरोना वायरस महामारी के कारण आर्थिक संकट झेल रहा क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया (सीए) अपने मुख्य कार्यकारी केविन रॉबर्ट्स की छुट्टी करने जा रहा है। ...
सिडनी:- क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया पिछले कुछ महीनों के काफी चर्चा में है। भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच होने वाली सीरीज की मेजबानी और आईसीसी टी20 विश्व कप कराने की वजह से बोर्ड की बातें लगातर की जा रही है। घातक कोरोना वायरस महामारी के कारण आर्थिक संकट झेल रहा क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया (सीए) अपने मुख्य कार्यकारी केविन रॉबर्ट्स की छुट्टी करने जा रहा है।
सिडनी मॉर्निंग हेराल्ड के अनुसार, रॉबर्ट्स की रवानगी की घोषणा इस सप्ताह के आखिर में की जाएगी। उनका करार 2021 के अंत तक था, लेकिन उन्हें पहले ही रवाना कर दिया जाएगा। उन्होंने 20 महीने पहले जेम्स सदरलैंड की जगह ली थी। सीईओ रॉबर्ट्स ऐसे समय पर टीम से जुड़े थे जब गेंद से छेड़खानी विवाद का साया क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया पर था।
कोरोना वायरस महामारी के कारण क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया जबरदस्त आर्थिक संकट से जूझ रहा है। इसने 200 से अधिक स्टाफ को जून के आखिर तक 20 प्रतिशत वेतन पर रखा है। भारतीय टीम अगर ऑस्ट्रेलिया का दौरा नहीं करती है तो उस नुकसान की भरपाई के लिए उसने पांच करोड़ डॉलर का ऋण ले रखा है। ऑस्ट्रेलिया को अक्टूबर-नवंबर में टी-20 विश्व कप की मेजबानी भी करनी है, लेकिन आइसीसी ने अभी उस पर आखिरी फैसला नहीं लिया है।
क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया के सामने बड़ी चुनौतियां
क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया के उपर सबकी नजरें जम जाएंगी। वजह है बोर्ड द्वारा भविष्य में किए जाने वाले अहम टूर्नामेंट और सीरीज की मेजबानी। अक्टूबर-नवंबर में आईसीसी टी20 विश्व कप का आयोजन करना है। इसके बाद भारतीय टीम की टेस्ट वनडे सीरीज के लिए मेजबानी करनी है। विश्व कप के लिए ऑस्ट्रेलिया सरकार और आईसीसी दोनों को राजी करना होगा। वहीं बीसीसीआई को भी दौरे के लिए आश्वस्त करना होगा। वैसे आईसीसी और बीसीसीआई दोनों ही चाहती है कि ऑस्ट्रेलिया में क्रिकेट दोबारा शुरू हो तो शायद उनको मेहनत कम करनी पड़े।