सचिन, विराट के नाम से ऑस्ट्रेलिया में बनेंगी गलियां, धौनी और द्रविड़ के नाम को मंजूरी नहीं

Praveen Upadhayay's picture

 

 RGA न्यूज़ मेलबर्न

मेलबर्न के रॉकबैक उपनगर में एक नए आवासीय परिसर का निर्माण किया जा रहा है जिसमें गलियों के नाम सचिन कपिल और विराट जैसे दिग्गज भारतीय क्रिकेटरों के नाम पर होंगे।...

मेलबर्न:- भारतीय क्रिकेट के दिग्गज सचिन तेंदुलकर भारतीय कप्तान विराट कोहली और कपिल देव का ऑस्ट्रेलिया में अलग तरीके का सम्मान किया जाना है। मेलबर्न के रॉकबैक उपनगर में एक नए आवासीय परिसर का निर्माण किया जा रहा है जिसमें गलियों के नाम सचिन तेंदुलकर, कपिल देव और विराट कोहली जैसे दिग्गज भारतीय क्रिकेटरों के नाम पर होंगे।

ऑस्ट्रेलिया में भारत के धुरंधर खिलाड़ियों के नाम पर एक हाउसिंग सोसाइटी का निर्माण किया जा रहा है। यहां कुछ अलग किया जा रहा है इस सोसाइटी में जो गलियां होंगी उसको पूर्व भारतीय दिग्गज सचिन तेंदुलकर, विश्व कप विजेता कप्तान कपिल देव और मौजूदा भारतीय कप्तान विराट कोहली के नाम पर रखा जाएगा। इस आवासीय परिसर का निर्माण एकोलेड एस्टेट कर रहा है जो तेंदुलकर ड्राइव, कोहली क्रीसेंट और देव टेरेस के नाम से खरीदारों को लुभा रहा है। आवासीय परिसर में गलियों के नाम अन्य अंतरराष्ट्रीय क्रिकेटरों के नामों पर भी रखे गए हैं।

इनमें वॉ स्ट्रीट, मियांदाद स्ट्रीट, एंब्रोस स्ट्रीट, सोबर्स ड्राइव, कैलिस वे, हैडली स्ट्रीट और अकरम वे भी शामिल हैं। मेलटन काउंसिल के अंतर्गत आने वाला रॉकबैक उपनगर भारतीय समुदाय के पसंदीदा स्थानों में शामिल हैं और वे वहां घर खरीदना पसंद करते हैं।

इस आवासीय परिसर के निर्माण से जुड़े रेसी वेंचर के निदेशक खुर्रम सईद ने कहा कि उन्होंने काउंसिल के पास 60 नाम भेज थे जिसमें दिग्गज डॉन ब्रैडमैन के नाम पर भी सड़क रखने का प्रस्ताव था, लेकिन उसे मंजूरी नहीं मिली क्योंकि मेलबर्न में उनके नाम पर पहले से ही एक सड़क का नाम है। उन्होंने कहा, "हमें कुमार संगकारा, राहुल द्रविड़, महेंद्र सिंह धौनी और अन्य के नाम पर भी सड़क का नाम रखने की मंजूरी नहीं मिली क्योंकि काउंसिल ने किसी न किसी कारण से उसे नामंजूर कर दिया।"

News Category: 
Place: 

Scholarly Lite is a free theme, contributed to the Drupal Community by More than Themes.