मेरठ में कोरोना बना संकट, आज 40 नए संक्रमित मिलने व 50वीं मौत से मचा हड़कंप

Praveen Upadhayay's picture

RGA न्यूज़ मेरठ संवाददाता

बुलंदशहर में एचडीएफसी बैंक के नौ कर्मचारियों समेत 17 पॉजिटिव मिले तो वहीं मुजफ्फरनगर में पांच चिकित्‍सकों समेत आठ मामले आए हैं। ...

मेरठ:- शहर में कोरोना एक बडी संकट का रूप लेता जा रहा है। सोमवार को शहर में अबतक के सबसे अधिक मामले सामने आए तो पूरे जिले में हड़कंप मच गया। वहीं आसपास के जिलों में भी कोरोना का कहर शांत होने का नाम नहीं ले रहा है। बुलंदशहर में तो अब कोरोना बैंक कर्मचारियों तक पहुंच गया, जबकि मुजफ्फरनगर में भी किसी जिले में चिकित्‍सकों में सर्वाधिक कोरोना का संक्रमण पाया गया। सोमवार का दिन मेरठ जोन के लिए भयावक रहा।

मेरठ में कोरोना के सर्वाधिक मामले

सोमवार को मेरठ में कोरोना का विस्फोट हुआ। मेडिकल कालेज के कोविड वार्ड में भर्ती एक मरीज की मौत हो गई। मृतक संख्या 50 हो गई है। 40 पॉजिटिव केस मिलने से प्रशासन व स्वास्थ्य विभाग के हाथ-पांव फूल गए। यह अब तक की सबसे बड़ी संख्या है जब एक दिन में 40 केस मिले हैं। इनमें अस्थाई जेल के दस बंदी हैं। दो पुलिसकर्मी भी शामिल हैं। यहां पॉजिटिव संख्या 673 हो गई है। अब तक 424 मरीज स्वस्थ हो चुके हैं। एक्टिव केस 198 हैं। बुलंदशहर में जहांगीराबाद स्थित एचडीएफसी बैंक के नौ कर्मचारियों सहित 17 में कोरोना की पुष्टि हुई। जनपद में कुल संक्रमित संख्या 360 हो गई है। एक सिपाही के पॉजिटिव मिलने पर एलआइयू दफ्तर सील कर दिया गया है। शामली में एक पॉजिटिव मिलने से संख्या 49 हो गई है। मुजफ्फरनगर में 8 नए पॉजिटिव मिलने से संख्या 198 पहुंच गई है। सहारनपुर में छह केस मिलने से संख्या 286 हो गई है।

बुलंदशहर में एचडीएफसी बैंक के नौ कर्मचारियों समेत 17 पॉजिटिव

बुलंदशहर ज‍नपद में सोमवार को भी कोरोना का कहर जारी रहा। 17 नये केस मिलने से स्‍वास्‍थ्‍य विभाग व प्रशासन के हाथ-पांव फूल गए। इनमें नौ मरीज एचडीएफसी बैंक की शाखा के कर्मचारी हैं। इसके अलावा चार गुलावठी, एक पन्नीनगर बुलंदशहर, एक पुलिसलाइन, एक विकासनगर और एक केस शहर के नसीमपुरा भूड़ का है। जिले में पॉजिटिव संख्या 360, एक्टिव केस 195, मौत 16 हैं, जबकि 149 मरीज स्‍वस्‍थ हो चुके हैं।

मुजफ्फरनगर मे पांच चिकित्‍सकों समेत आठ संक्रमित

जिलें में अब कोरोना चिकित्‍सकों में फैल रहा है। यहां भी पांच में कोरोना का संक्रमण पाए जाने से स्थिति बिगड़ती हुई दिखाई दे रही है। सोमवार को कोरोना के आठ संक्रमित पाए गए। इससे यहां कुल संख्‍या 98 हो चुकी है। वहीं सहारनपुर में भी छह लोगों में कोरोना का संक्रमण मिलने से यहां भी कुल संख्‍या 286 हो चुकी है। बता दें कि सहारनपुर कोरोना के सबसे कम मामलों मे प्रदेश में पहला स्‍थान जबकि देश में आठवें स्‍थान पर है।  

Place: 

Scholarly Lite is a free theme, contributed to the Drupal Community by More than Themes.