![Praveen Upadhayay's picture Praveen Upadhayay's picture](https://bareilly.rganews.com/sites/bareilly.rganews.com/files/styles/thumbnail/public/pictures/picture-4-1546617863.jpg?itok=SmNXTJXo)
![](https://bareilly.rganews.com/sites/bareilly.rganews.com/files/news/rps20200617_023503_581.jpg)
RGA न्यूज़ बरेली ब्यूरो चीफ अवधेश शर्मा
कोरोना का कहर बढ़ता ही जा रहा है। सोमवार देर रात केजीएमयू से मिली रिपोर्ट में कलक्ट्रेट के एक बाबू के बेटे समेत पांच लोगों में कोरोना संक्रमण की पुष्टि हुई है, इनमें से चार शहर के हैं। इसके अलावा बदायूं में तीन, पीलभीत में चार, शाहजहांपुर-खीरी में एक-एक पॉजिटिव और मिले हैं।
सीएमओ के मुताबिक सरकारी लैब से आई जांच रिपोर्ट में तीन संक्रमित पाए गए, इनमें से एक कलक्ट्रेट के एक बाबू का बेटा है, वह कई दिन पहले गुजरात से आया था। वह वहां एक प्राइवेट कंपनी में जॉब करता था। 12 जून को लिए गए उसके सैंपल की पॉजिटिव रिपोर्ट सोमवार देर रात आई। पता चलने के बाद कलक्ट्रेट में मंगलवार को हड़कंप मचा रहा। इसके साथ ही पीलीभीत बाईपास स्थित अस्पताल में काम करने वाला एक हेल्थ वर्कर संक्रमित पाया गया है, यह हेल्थ वर्कर जगतपुर के होलिका दहन स्थल (शिव मंदिर) के पास रहता है। इसी अस्पताल की नर्स समेत तीन में कोरोना संक्रमण पहले ही पाया जा चुका है। इसके अलावा देवरनिया के रहने वाले एक बुजुर्ग भी संक्रमित मिले हैं। बुजुर्ग का बेटा पीलीभीत के अस्पताल में डॉक्टर है, जिसकी ड्यूटी पिछले दिनों बिथरी के कोविड अस्पताल में लगी थी। सभी संक्रमितों के परिजनों को क्वारंटीन किया जा रहा है। जिलाधिकारी ने बताया कि प्रोटोकाल के तहत कलक्ट्रेट को हॉटस्पॉट नहीं बनाया जा सकता मगर बाबू के लालफाटक स्थित आवास के आसपास ढाई सौ मीटर एरिया को हॉटस्पॉट बनाया जाएगा। इसके अलावा जगतपुर और देवरनिया को हॉटस्पॉट बनाया जाएगा।
निजी लैब की रिपोर्ट में बाप-बेटे मिले संक्रमित : मंगलवार देर रात 11 बजे निजी लैब से मिली रिपोर्ट में अनुपम कॉलोनी निवासी पिता-पुत्र में संक्रमण की पुष्टि हुई है। दोनों को कोविड-19 अस्पताल में भर्ती किया गया है। उनका सैंपल क्रॉस चेकिंग के लिए केजीएमयू भेजा जाएगा। रिपोर्ट आने पर ही आगे की कार्रवाई होगी। एहतियातन अस्पताल के स्टाफ को क्वारंटीन कराया गया है। पिता शहर के एक निजी अस्पताल में भर्ती था। एहतियातन बुजुर्ग और उसकी तीमारदारी कर रहे बेटे के सैंपल जांच के लिए निजी लैब भेजे गए थे।