पावर हाउस निर्माण कार्य की जांच करने पहुंचे विधायक 

Praveen Upadhayay's picture

 

RJA न्यूज़ संवादाता डॉक्टर एमपी सिंह 

 मीरगंज विधायक डॉ डीसी वर्मा ने अधिशाषी अभियंता को दिए गुणवत्तायुक्त तरीके से एवं समय पर कार्य पूर्ण करने के निर्देश

फतेहगंज पश्चिमी _ मीरगंज तहसील  थाना शाही क्षेत्र के गाँव मकड़ीखोय की सीमा में धनेटा-शीशगढ़ रोड पर 26.15 करोड़ की लागत से निर्माणाधीन 132/33 केवी पावर हाउस के निर्माण कार्य की प्रगति एवं प्रयुक्त सामग्री की गुणवत्ता की जांच करने पहुंचे मीरगंज विधायक डॉ डीसी वर्मा ने अधिशासी अभियंता अनिल गुप्ता को मानक के अनुसार सामग्री प्रयुक्त कर निर्धारित समय सीमा में पावर हाउस निर्माण कार्य पूर्ण करने की हिदायत दी। उन्होंने अधिशासी अभियंता से कहा कि मानक से इतर प्रयुक्त सामग्री अक्षम्य अपराध मानी जाएगी और निर्माणदायी संस्था व ठेकेदार के खिलाफ कड़ी कार्रवाई कराई जाएगी। विदित हो विधायक बनने के बाद क्षेत्र की बिजली की समस्या को दूर करने के लिए डॉ डीसी वर्मा ने पुरजोर पैरवी कर मकड़ीखोय गाँव में 132/33 केवी का पारेषण उपकेंद्र स्वीकृत कराया था और इसकी घोषणा मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने घोषणा संख्या वाई ए एन 29/2018 के द्वारा की थी। शीघ्र ही धनराशि अवमुक्त होने पर निर्माणदाई संस्था विद्युत पारेषण खंड प्रथम बरेली द्वारा निर्माण कार्य प्रारंभ करा दिया गया। निर्माणदायी संस्था को यह कार्य 31 मार्च 2021 तक पूर्ण करके देना है।

News Category: 

Scholarly Lite is a free theme, contributed to the Drupal Community by More than Themes.