RGA न्यूज़ हापुड़ ब्यूरो चीफ प्रमोद शर्मा
-गूगल मीट के माध्यम से 138 शिक्षकों ने किया प्रतिभाग
हापुड़। मिशन शिक्षण संवाद के तत्वावधान में आयोजित दस दिवसीय जनपदीय स्तर की आईसीटी कार्यशाला का समापन किया गया ,जिसमें जनपद के 138 शिक्षकों ने गूगल मीट के माध्यम से प्रतिभाग कियाा
उत्तर प्रदेश कोर टीम सदस्य श्री अवनींद्र जादौन ने बताया कि इस महामारी के समय में मिशन शिक्षण संवाद द्वारा संचालित इस कार्यशाला का विस्तार राष्ट्रीय स्तर तक हो चुका है। ऑनलाइन आई.सी.टी. की कार्यशाला को पहले प्रदेश स्तर पर किया गया उंसके पश्चात जनपद स्तर की टीम द्वारा इसे जनपद स्तर पर किया गया।जनपद स्तर पर लगभग 240 शिक्षकों द्वारा इसके लिए गूगल फार्म पर रजिस्ट्रेशन कराया गया तथा 10 दिनों में सिखाई गई तकनीकी ज्ञान का अभ्यास भी किया गया।प्रशिक्षण के अंतर्गत शिक्षकों ने ,पिक्सलेब पर रंगीन वर्कशीट्स बनाना,PPT बनाना,kinemaster से वीडियो बनाना, अपने अभिलेखों के रखरखाव हेतु एंड्राइड फोन में ही वर्ड और एक्सेल भी सीखा।
प्रथम संस्था से रजनीश यादव ने कहा कि परिषदीय विद्यालयों के शिक्षकों द्वारा की जा रही कार्यशालाओं से बच्चों को लाभ मिल सकेंगे। नई नई जानकारी शिक्षकों व बच्चों के भविष्य के लिए के बेहतर होगी। सभी शिक्षक आईसीटी के प्रयोग को ग्रामीण परिवेश के बच्चों तक पहुँचाएंगे।
शिक्षिका नीलम चनाना ने कहूट एप पर क्विज , पजल , गेम और प्रश्नोत्तरी बनाने की तकनीक के बारे में विस्तार से समझाया ।
कार्यक्रम में मिशन शिक्षण संवाद से विमल कुमार ,डॉ. रेणु देवी, अरुणा कुमारी राजपूत, प्रदीप तेवतिया , शीतल सैनी , नीलम गुप्ता,प्रीति,अंजना,भारत शर्मा , मीनाक्षी शर्मा , महेश कुमार , गुरुदयाल , संदीप , प्रवीण केसरी,आशा,डा. सुमन अग्रवाल , प्रीति रानी , मोनिका सिंघल , नीलम गुप्ता, प्रीति, अंजना, नीलम चानना, इंदु शर्मा,रश्मि मित्तल आदि शामिल थे।