RGA न्यूज़ बरेली मीरगंज डॉक्टर एमपी सिंह
कई कस्बों की मुख्यालय से बढ़ गई दूरी उखाड़ने लगा अस्थाई पुल का सामान,
जिला बरेली तहसील मीरगंज और आंवला तहसील से जोड़ने वाला एक मात्र पैंटून पुल पर आवागमन बंद हो गया है बाबा कैलाश गिरी घाट पर बने इस पुल के पीपों को पीडब्ल्यूडी के कर्मचारियों ने हटाना शुरू कर दिया इसी के साथ इलाके के सैकड़ों गांव की जिला मुख्यालय से दूरी कई गुना बढ़ गई अकेले सिरौली कस्बे को भी ले तो बरेली से दूरी 48 किलोमीटर से बढ़कर अब करीब 200 किलोमीटर हो गई वर्ष 2005 की नाव दुर्घटना के बाद शासन ने रामगंगा नदी के इस घाट पर पीपो का पुल बनाया था हर साल 15 जून से इस पुल पर आवागमन बंद हो जाता है बरसात का मौसम खत्म होने पर 15 अक्टूबर से फिर इस पुल से आवागमन शुरू हो जाता है इस घाट पर पक्का पुल बनाए जाने को सर्वे हो चुका है मगर अभी तक नहीं बन पाया है कपूरपुर गांव के सेवानिवृत्त शिक्षक ज्योति पाल सिंह शिवपुरी के पुष्पेंद्र सिंह चौहान ने बताया घाट से करीब 5000 लोग प्रतिदिन रामगंगा नदी को पार करते हैं पुल से आवागमन बंद होने पर सबसे अधिक समस्या रोगियों के सामने आती है मीरगंज से सिरौली करीब 15 किलोमीटर दूर है अब पुल से आवागमन बंद होने के बाद यह दूरी कई गुना बढ़ गई है अब करीब 4 माह तक सैकड़ों गांवों के लोगों को चुनौती का सामना करना पड़ेगा कई घंटों का समय बर्बाद करने के साथ ना चाह कर भी जेब ढीली करनी होगी प्राइवेट नाव के सहारे रहना पड़ेगा पीडब्ल्यूडी विभाग के अवर अभियंता कुलदीप कुमार शाक्य ने बताया पहाड़ों पर हो रही बारिश से रामगंगा का जल स्तर बढ़ने लगा है इसको ध्यान में रख कर यह कदम उठाया गया है