आज दिनांक 19/6/2020 को इत्तेहादे मिल्लत कौंसिल के राष्ट्रीय अध्यछ मौलाना तौक़ीर रज़ा खां के आह्वान पर राष्ट्रीय महासचिव डॉ नफीस खां के नतृत्व मे आई एम सी के दर्जनों कार्यकर्ताओ के साथ नोवेल्टी चौराहे से अयूब खां के चौराहे पर चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग का का पुतला दहन किया गया और चीन के विरुद्ध आई एम सी के राष्ट्रीय महासचिव डॉ नफीस खां ने कहा कि चीन के राष्ट्रपति द्वारा गलवान बॉर्डर पर नापाक व कायराना हरकत करके देश के जो नौजवान शहीद हुए है हम प्रधानमंत्री जी और गृह मंत्री अमित शाह से मांग करते हैं कि चीन के द्वारा जो नापाक हरकत से हमारे वीर जवान शहीद हुए हैं उससे पूरे देश मे ज़बरदस्त रोष है हम भारत सरकार से मांग करते हैं कि इतिहादे मिल्लत का एक एक सिपाही गलवान बॉर्डर पर अपने सर पर कफन बांध कर चीन से अपने देश का बदला लेना चाहता है और भारत सरकार हमें गलवान बॉर्डर पर जाने कि इजाज़त दे |भारत सरकार चीन पर तुरंत सर्जिकल स्ट्राइक करे और शहीद हुए जवानों का बदला ले और चीन से जो भी व्यापार हो रहा है उस पर तुरंत रोक लगाए और सभी देशवासियो से अनुरोध करते हैं कि स्वदेशी अपनाएं और कहा कि चीन द्वारा धोके से किये गए हमारे सैनिको का अपमान बिलकुल ना क़ाबिले बर्दाश्त है हमारी हिंदुस्तान सरकार से मांग है कि हमारे 20 सैनिको के बदले ज़ब तक 2000 सैनिक चीन के नहीं मारे जाते हैं तब तक हिंदुस्तान का एक एक नागरिक चैन की सास नहीं लेगा इस मौके पर अफ़ज़ल बेग, इफ्तिखार कुरैशी, हाफ़िज़ शराफत, फरहान रज़ा खा, परवेज़ यार खां, चौधरी रशीद खां, रिज़वान अंसारी, शमशाद प्रधान, नोमान रज़ा खां शाने सिद्दीकी, शहज़ाद पठान नियाज़ी, रहबर अंसारी, रिज़वान अंसारी, इमरान रज़ा खां, मोहसिन पठान, रेहान खां, इरशाद हुसैन, जावेद खां आदि मौजूद रहे |*
इत्तेहादे मिल्लत कौंसिल के निर्देशन एवं नसीब खान के नेतृत्व में चीन का पुतला फूंका
Jun
19
2020
By Praveen Upadhayay
News Category:
Place: