![Praveen Upadhayay's picture Praveen Upadhayay's picture](https://bareilly.rganews.com/sites/bareilly.rganews.com/files/styles/thumbnail/public/pictures/picture-4-1546617863.jpg?itok=SmNXTJXo)
![](https://bareilly.rganews.com/sites/bareilly.rganews.com/files/news/19_06_2020-sourav_ganguly_facebook_page__20412790.jpg)
RGA न्यूज़ रिपोर्टर कोलकाता
कोरोना महामारी से जूझने में लोगों की मदद करने वाले सौरव के बड़े भाई स्नेहाशीष गांगुली की पत्नी और सास के कोरोना संक्रमित होने की खबर है। ...
कोलकाता। भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) के अध्यक्ष सौरव गांगुली के लिए शुक्रवार को चिंताजनक खबर आई। जानकारी के मुताबिक कोरोना महामारी से जूझने में लोगों की मदद करने वाले सौरव के बड़े भाई स्नेहाशीष गांगुली की पत्नी और सास के कोरोना संक्रमित है। वैसे इस खबर की अब तक उनके परिवार या क्रिकेट बोर्ड द्वारा कोई पुष्टी नहीं की गई है।
इस वक्त पूरा विश्व कोरोना वायरस के संक्रमण से जूझ रहा है। लोगों को इससे बचाव के उपाय बताए जा रहे हैं और भारत सरकार ने भी लगभग साढे तीन महीने तक लॉक डाउन के बाद अब देश में अनलॉक करने की घोषणा की है। शुक्रवार को ऐसा खबरें सुनने को मिली है कि बीसीसीआई के मुखिया सौरव गांगुली के परिवार में कुछ लोग कोरोना संक्रमित हो गए हैं। हालांकि सौरव के परिवार, स्वास्थ्य विभाग और बंगाल क्रिकेट संघ (कैब) की ओर से अब तक इसकी पुष्टि नहीं की गई है।