RGA न्यूज़ कराची
पाकिस्तान क्रिकेट टीम में पहली बार शामिल किए गए बल्लेबाज ने बताया कि रोहित शर्मा उनके आदर्श हैं औरवो उन्हीं की तरह बल्लेबाजी करना चाहते हैं। ...
कराची, प्रेट्र। पाकिस्तान क्रिकेट टीम में पहली बार जगह बनाने वाले युवा बल्लेबाज हैदर अली सिर्फ 19 साल के हैं। उन्हें इंग्लैंड दौरे के लिए टीम में शामिल किया गया है। इससे पहले उन्हें पीसीबी ने अपने केंद्रीय अनुबंध में भी शामिल किया था। हैदर अली की बल्लेबाज के तौर पर इंग्लैंड में कड़ी परीक्षा होने जा रही है, लेकिन उससे पहले उन्होंने बताया कि वो किस बल्लेबाज को सबसे ज्यादा पसंद करते हैं और उनकी तरह से ही खेलना चाहते हैं।
हैदर अली ने बताया कि उनके आदर्श रोहित शर्मा हैं और वो उन्हीं की तरह से गेंदबाजों की पिटाई करना चाहते हैं। वो रोहित की तह से ही बार-बाहर दोहरे शतक भी लगाना चाहते हैं। हैदर अली ने इस साल पाकिस्तान अंडर 19 टीम की तरफ से अंडर 19 वर्ल्ड कप में भी अच्छा प्रदर्शन किया था।
ऑनलाइन मीडिया को संबोधित करते हुए हैदर अली ने कहा कि जहां तक आदर्श का सवाल है तो मेरे रोलमॉडल रोहित शर्मा हैं। एक खिलाड़ी के तौर पर मैं उन्हें काफी पसंद करता हूं और टॉप ऑर्डर पर अपनी टीम के लिए उसी तरह से आक्रामक शुरुआत करना चाहता हूं। रोहित तीनों प्रारूप में बेहतरीन खेलते हैं और मैं उन्हीं की तरह बेहद सफाई के साथ शॉट लगाना चाहता हूं।
हैदर अली ने कहा कि रोहित शर्मा की सबसे अच्छी बात ये है कि वो 50 का स्कोर पार करने के बाद शतक लगाते हैं और फिर 150 या 200 रन बनाने के बारे में सोचते हैं। वो वाकई अपनी टीम के लिए बड़े मैच विनर हैं और मैं उनकी ही तरह से बड़ी-बड़ी पारियां खेलना चाहता हूं। हैदर अली ने अंडर 19 वर्ल्ड कप में शानदार प्रदर्शन के बाद पाकिस्तान सुपर लीग के इस सीजन में पेशावर जल्मी के लिए 9 मैचों में ठीक-ठाक प्रदर्शन किया था। घरेलू स्तर पर उन्होंने 7 फर्स्ट क्लास मैचों में 49.61 की औसत से 645 रन बनाए हैं जिसमें दो शतक शामिल है।