कोरोना से मौत का अर्धशतक, 250 मिले नए मरीज; टोटल संक्रमित 7290

Praveen Upadhayay's picture

RGA न्यूज़ पटना बिहार

CoronaVirus Bihar Update बिहार में कोरोना से मौत का अर्धशतक लग गया है। मृतकों की संख्‍या हो गई 51। वहीं आज 250 नए संक्रमित मरीज मिले हैंं। इसके बाद टोटल 7290 मरीज हो गए हैं।...

पटना:- बिहार में शुक्रवार को कोरोना के 5978 सैंपल की जांच हुई, जिसमें 250 नए पॉजिटिव मिले हैं। जबकि 137 लोग पिछले 24 घंटे में ठीक भी हुए हैं। नए संक्रमित मिलने के बाद इनकी कुल संख्या 7290  हो गई है। इनमें से 5098 लोग ठीक हो चुके हैं। जिसके बाद एक्टिव केस 2142 रह गए हैं। पिछले 24 घंटे में कोरोना के साथ ही अन्य बीमारियों से जूझ रहे पांच लोगों की मौत हो गई। राज्य में अब मृतकों की संख्या 51 हो गई है। 

26 जिलों से मिले 250 संक्रमित

राज्य के स्वास्थ्य सचिव लोकेश कुमार ने बताया कि शुक्रवार 26 जिलों से 250 पॉजिटिव मिले हैं। बक्सर से 36, गोपालगंज से 35, दरभंगा से 14, सारण से 18 व समस्तीपुर से 10 संक्रमित मिले। इनके अलावा औरंगाबाद से एक, बांका से सात, बेगूसराय से 12, भागलपुर से तीन,  कैमूर से छह, जहानाबाद से सात, किशनगंज से एक, नालंदा से छह, नवादा से आठ, पूर्णिया से छह, शेखपुरा से दो, सीतामढ़ी से एक और वैशाली से तीन संक्रमित मिले हैं। इनके साथ ही पूर्वी चंपारण से तीन, मुंगेर से एक, कटिहार से तीन, मुजफ्फरपुर से 15, सहरसा से 16, शिवहर से दो और सिवान से 19 संक्रमित मिले हैं। 

पांच और संक्रमितों की मौत

स्वास्थ्य सचिव के अनुसार पिछले 24 घंटे में पांच लोगों की मृत्यु हुई है। दरभंगा में एक 60 वर्षीय पुरुष, 55 वर्षीय महिला,, नालंदा में 37 वर्षीय युवक, नवादा में 22 में वर्षीय युवक और सारण में एक 58 वर्षीय की मृत्यु हुई है। उन्होंने बताया कि इनमें से अधिकांश लोग कोरोना के अलावा दूसरी बीमारियों से भी ग्रसित थे। पांच मौत के बाद मृतकों की संख्या 51 हो गई है। 

बढ़ाया जा रहा जांच का दायरा

स्वास्थ्य सचिव ने बताया कि मात्र दो दिन के अंदर राज्य में 11 हजार से ज्यादा सैंपल की जांच की गई है। रोज जांच का दायरा बढ़ाया जा रहा है। अभी सभी 38 जिलों में जांच की जा रही है। आरएमआरआइ, एम्स, आइजीआइएमएस, पीएमसीएच, एसकेएमसीएच और डीएमसीएच में आरटी-पीसीआर मशीनों से जांच हो रही है। शेष जगह ट्रूनेट और सीबीनेट मशीनों से जांच की जा रही है।

Place: 

Scholarly Lite is a free theme, contributed to the Drupal Community by More than Themes.