![Praveen Upadhayay's picture Praveen Upadhayay's picture](https://bareilly.rganews.com/sites/bareilly.rganews.com/files/styles/thumbnail/public/pictures/picture-4-1546617863.jpg?itok=SmNXTJXo)
RGA न्यूज़ बदायूं संवाददाता
बदायूं। शहर के मोहल्ला आदर्शनगर निवासी एक दंपती और उनका बेटा मुरादाबाद जिले में कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं। इससे जिले के पुलिस-प्रशासनिक अधिकारियों ने आदर्शनगर मोहल्ले को सील करा दिया है। घर पर मिले परिवार के एक सदस्य को क्वांरटीन कराया गया है। उसका सैंपल लेकर जांच को भेजा जाएगा
मोहल्ले के दंपती कुछ दिन पहले अपने बेटे के साथ दिल्ली से आए थे। बताते हैं कि ये परिवार 14 जून को बदायूं से मुरादाबाद अपनी रिश्तेदारी में गया था जहां पहुंचकर दंपती की हालत खराब हो गई। इस पर उन्हें सरकारी हॉस्पिटल में ले जाया गया। उनसे जानकारी ली गई तो पता चला कि वह दिल्ली से आए हैं। इससे चिकित्सकों ने तीनों मां-बेटे और पति के सैंपल करा दिए। फिलहाल तीनों मुरादाबाद जिले में है। बुधवार रात स्वास्थ्य विभाग के पास उनकी सैंपल रिपोर्ट आई। इस पर सिटी मजिस्ट्रेट अमित कुमार, सीओ सिटी विनय कुमार द्विवेदी और सिविल लाइंस इंस्पेक्टर ओपी गौतम आदर्शनगर मोहल्ला पहुंच गए। उसी समय मोहल्ले को हॉटस्पॉट घोषित कर दिया गया। इसके अलावा मोहल्ले को सील करा दिया गया है। देर रात तक अधिकारी मौके पर सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लेते रहे।
159 सैंपल निगेटिव, 80 जांच को भेजे
बदायूं। बुधवार रात 159 सैंपलों की रिपोर्ट आ गई। सभी सैंपल निगेटिव निकले है। इससे जिला प्रशासन और स्वास्थ्य को बड़ी राहत मिली है। तो वहीं जिले से 80 सैंपल लेकर जांच को भेजे गए हैं। बताते हैं कि ये सैंपल एक दिन पहले कोरोना पॉजिटिव निकले लोगों के परिवार वालों के हैं। अब तक 279 सैंपलों की जांच रिपोर्ट पेंडिंग है। जबकि जिले में 19 कोरोना पॉजिटिव मरीजों का इलाज चल रहा है। इसके अलावा इंदिरा चौक स्थित नेत्र चिकित्सालय पर एक पॉजिटिव ने अपना इलाज कराया था, जिस पर अस्पताल के डॉक्टर का सैंपल भी जांच को भेजा गया था। उन डॉक्टर की रिपोर्ट भी निगेटिव निकली है।
क्या कहते हैं अधिकारी
मुरादाबाद जिले में कोरोना पॉजिटिव निकले दंपती और उनका बेटा 14 जून को यहां से गया था। वह दिल्ली से लौटे थे। मुरादाबाद में ही उनके सैंपल लिए गए हैं। वहीं, उनकी रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। इससे आदर्शनगर मोहल्ले को हॉटस्पॉट बनाया गया है।
- अमित कुमार, सिटी मजिस्ट्रे