![Praveen Upadhayay's picture Praveen Upadhayay's picture](https://bareilly.rganews.com/sites/bareilly.rganews.com/files/styles/thumbnail/public/pictures/picture-4-1546617863.jpg?itok=SmNXTJXo)
![](https://bareilly.rganews.com/sites/bareilly.rganews.com/files/news/20_06_2020-corona_2_20416452.jpg)
RGA न्यूज़ उत्तर प्रदेश लखनऊ
लखनऊ:- यूपी में बिना लक्षण वाले कोरोना मरीजों को अब 10 दिन बाद अस्पताल से छुट्टी मिल जाएगी। कोई लक्षण न दिखने पर उन्हें बिना कोरोना जांच के ही अस्पताल से डिस्चार्ज कर दिया जाएगा। अस्पताल से छुट्टी मिलने के बाद इन मरीजों को अपने घर में सात दिन क्वारंटाइन रहना होगा। इंडियन काउंसिल आफ मेडिकल रिसर्च (आइसीएमआर) ने मरीजों की डिस्चार्ज पालिसी में बदलाव किया है।
अपर मुख्य सचिव चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अमित मोहन प्रसाद ने बताया कि आइसीएमआर की गाइड लाइन के अनुसार ऐसे मरीज जिनमें कोरोना के लक्षण पाए जाने के बाद उन्हें अस्पताल में भर्ती किया गया है, उनकी कोरोना रिपोर्ट निगेटिव आने के बाद ही उन्हें अस्पताल से छुट्टी दी जाएगी। फिलहाल सभी कोविड-19 अस्पतालों को निर्देश दिए गए हैं कि वह नई पालिसी के अनुसार मरीजों को अस्पताल से छुट्टी दें।
अभी तक कोरोना मरीजों को अस्पताल से 21 दिन बाद ही छुट्टी दी जाती थी। अब उन्हें जल्द छुट्टी मिलेगी और वह घर पर क्वारंटाइन रहेंगे। उधर सभी अस्पतालों को निर्देश दिए गए हैं कि वह कोविड-19 हेल्प डेस्क को सुबह आठ बजे से लेकर रात आठ बजे तक अनिवार्य रूप से खोलें। अस्पताल आने वाले मरीजों की स्क्रीनिंग भी ढंग से की जाए। इसके लिए हेल्प डेस्क पर इंफ्रारेड थर्मामीटर व पल्स आक्सीमीटर इत्यादि की व्यवस्था की गई है। प्रदेश में अब कोरोना के 6237 एक्टिव केस हैं।