![Praveen Upadhayay's picture Praveen Upadhayay's picture](https://bareilly.rganews.com/sites/bareilly.rganews.com/files/styles/thumbnail/public/pictures/picture-4-1546617863.jpg?itok=SmNXTJXo)
![](https://bareilly.rganews.com/sites/bareilly.rganews.com/files/news/21_06_2020-india_vs_sri_lanka_1_t20_security__20417314.jpg)
RGA न्यूज खेल जगत कोलंबो
श्रीलंका क्रिकेट पांच टीमों को लेकर तीन सप्ताह की लीग का आयोजन कर सकता है। बता दें कि श्रीलंका को सितंबर में एशिया कप की मेजबानी की भी उम्मीद है । ...
कोलंबो, पीटीआइ। कोरोना वायरस महामारी के कारण भारत और बांग्लादेश के खिलाफ घरेलू सीरीज को लेकर अनिश्चितता के बीच श्रीलंका क्रिकेट लीग अगस्त में एक टी-20 टूर्नामेंट लंका प्रीमियर लीग के आयोजन की सोच रहा है। एक रिपोर्ट के अनुसार श्रीलंका क्रिकेट ने कहा कि वह इस साल टी-20 लीग की सुरक्षित मेजबानी कर सकता है।
श्रीलंका ने उपमहाद्वीप के दूसरे देशों की तुलना में इस महामारी का बखूबी सामना किया है। श्रीलंका में कोरोना वायरस के 2000 से कम पॉजिटिव मामले आये हैं और 11 मौतें हुई है जबकि दुनिया भर में 80 लाख से ज्यादा लोग संक्रमित हो चुके हैं।
श्रीलंका क्रिकेट के सीईओ एशले डिसिल्वा ने दूसरे बोर्ड को इस बारे में लिखा है जबकि विदेशी खिलाडि़यों से भी संपर्क किया जा रहा है। रिपोर्ट में कहा गया, टूर्नामेंट की योजना अभी शुरूआती चरण में है। बोर्ड ने कोई आधिकारिक घोषणा नहीं की है। श्रीलंका क्रिकेट पांच टीमों को लेकर तीन सप्ताह की लीग का आयोजन कर सकता है। बता दें कि श्रीलंका को सितंबर में एशिया कप की मेजबानी की भी उम्मीद है ।
क्रिकेट दक्षिण अफ्रीका ने टूर्नामेंट स्थगित किया
क्रिकेट दक्षिण अफ्रीका (सीएसए) ने शनिवार को अपने क्रिकेट टूर्नामेंट सोलिडैरिटी कप के लांच को अनिश्चितकाल के लिए स्थगित कर दिया, जिसे 27 जून को होना था। सीएसए ने अपने शेयरधारकों से बात की और उसे महसूस हुआ कि टूर्नामेंट के आयोजन के लिए और काम करने की जरूरत है इसलिए उसने इसे स्थगित करने का फैसला किया।
सीएसए ने ट्वीट किया, सोलिडैरिटी मैच की परिचालन टीमों और टूर्नामेंट के साझेदारों ने सीएसए, 3टी क्रिकेट और सुपरस्पोर्ट ने मुलाकात की जिसमें 27 जून को इसके आयोजन की तैयारी पर विचार किया गया। इसके अनुसार, बैठक के बाद, स्पष्ट हो गया कि इसकी तैयारी के लिए और काम किए जाने की जरूरत है। आने वाले दिनों में इसकी नई तारीख की घोषणा की जाएगी।