28 जून को इंग्लैंड के लिए रवाना होगी पाकिस्तान क्रिकेट टीम, PCB ने दी जानकारी

Praveen Upadhayay's picture

RGA न्यूज़ इस्लामाबाद

पाकिस्तानी क्रिकेट टीम तीन टेस्ट और तीन टी-20 अंतरराष्ट्रीय मैच खेलने के लिए 28 जून को इंग्लैंड के लिए रवाना होगी।...

इस्लामाबाद, पीटीआइ। कोरोना संक्रमण फैलने के बाद क्रिकेट पर लगे विराम को खत्म करते हुए पाकिस्तान क्रिकेट टीम मैदान पर वापसी करने को तैयार है। विदेशी दौरे पर जाने वाली पाकिस्तान दूसरी टीम बनने जा रही है। पाकिस्तानी क्रिकेट टीम तीन टेस्ट और तीन टी-20 अंतरराष्ट्रीय मैच खेलने के लिए 28 जून को इंग्लैंड के लिए रवाना होगी।

पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने शनिवार को रवानगी की तारीख की पुष्टि की और कहा कि टीम कोरोना वायरस के लिए लगाई गई पांबदियों के तहत 14 दिन के लिए डर्बीशर में क्वॉरनटीन में रहेगी लेकिन इस दौरान उसे अभ्यास करने की अनुमति होगी। वेस्टइंडीज के बाद इंग्लैंड का दौरा करने वाली पाकिस्तान दूसरी टीम बनेगी।

चयनकर्ताओं ने दौरे के लिए 29 खिलाडि़यों की टीम चुनी है ताकि अगर कोई खिलाड़ी बीमार हो जाए तो तुरंत उसकी जगह कोई और खिलाड़ी मौजूद रहे। ऑलराउंडर शोएब मलिक टी20 मैचों में खेलेंगे और उन्हें पीसीबी ने 24 जुलाई को इंग्लैंड में टीम से जुड़ने की अनुमति दे दी है क्योंकि वह अपने परिवार के साथ थोड़ा समय बिताना चाहते हैं।

आमिर और सोहेल ने किया इंग्लैंड जाने से मना

पाकिस्तान के तेज गेंदबाज मोहम्मद आमिर और मिडिल ऑर्डर बल्लेबाज हारिस सोहेल ने इंग्लैंड के दौरे पर जाने से मना कर दिया था। निजी कारणों का हवाला देते हुए इन दोनों ने इंग्लैंड के दौरे के लिए चुनी जाने वाली टीम से पहले ही नाम वापस ले लिया था। जानकारी के मुताबिक आमिर दूसरे बच्चे के पिता बनने वाले हैं जबकि सोहेल का मना करने की कारणों का पता नहीं चल पाया है। 

29 सदस्यीय टीम इस प्रकार हैं।

अजहर अली (कप्तान), बाबर आजम (टेस्ट उपकप्तान, टी--20 के कप्तान), फवाद आलम, हैदर अली, इफ्तिकार अहमद, खुशदिल शाह, मोहम्मद हफीज, शोएब मलिक, आबिद अली, फखर जमां, इमाम उल हक, शान मसूद, मोहम्मद रिजवान,

सरफराज अहमद, फहीम अशरफ, हैरिस रऊफ, इमरान खान, मोहम्मद अब्बास, मोहम्मद हसनैन, शाहीन अफरीदी, सोहेल खान, उस्मान खान शिनवारी, वहाब रियाज, इमाद वसीम, काशिफ भट्टी, शादाब खान, यासिर शाह।

News Category: 
Place: 

Scholarly Lite is a free theme, contributed to the Drupal Community by More than Themes.