झपकी बनी काल, दंपती समेत तीन की मौत

Praveen Upadhayay's picture

RGA न्यूज़ ब्यूरो चीफ आगरा

आगरा:- यमुना एक्सप्रेस वे पर शनिवार तड़के आगरा से नोएडा की जा रही आ रही कार झपकी में अनियंत्रित होने पर आगे चल रहे वाहन में टकरा गई। जिससे कार के परखच्चे उड़ गए और उसमें सवार एक महिला समेत तीन लोगों की मौके पर दर्दनाक मौत हो गई। वहीं एक व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गया। हादसे की सूचना मिलते ही पुलिस और एक्सप्रेस वे सुरक्षाकर्मी मौके पर पहुंच गए। मृतकों के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा वही गंभीर घायल को उपचार के लिए अस्पताल भेजा।

दरअसल सुमेर चंद्र पुत्र वीर सिंह (42) , जयश्री दीप पत्नी सुमेर चंद (40) निवासी ग्राम शाहजहांपुर थाना सरसावा जनपद सहारनपुर, चालक अमित कुमार पुत्र राकेश पाल निवासी दादरी, संजीव पाल पुत्र दर्जाराम निवासी दादरी इटीयोस कार में रायपुर छत्तीसगढ़ से यमुना एक्सप्रेस वे पर होते हुए यमुना नगर हरियाणा जा रहे थे। मथुरा के थाना जमुना पार क्षेत्र में शनिवार तड़के माइल स्टोन 107 के समीप चालक को नींद की झपकी आ गई। जिससे अनियंत्रित कार आगे चल रहे वाहन में टकरा गई। टक्‍कर इतनी भीषण थी कि कार के परखच्‍चे उड़ गए। हादसा होता देख आस पास के खेतों पर काम रहे ग्रामीण मौके पर मदद के लिए दौड़ पड़े। पुलिस और टोल प्‍लाजा पर सूचित किया गया। कार सवार घायल कार में बुरी तरह फंस गए थे। जब तक उन्‍हें मदद मिल पाती कार में सवार सुमेर चंद, जयश्री दीप, अमित कुमार की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई। संजीव पाल गंभीर रूप से घायल हो गया। हादसे की सूचना मिलते ही इलाका पुलिस और एक्सप्रेस में सुरक्षाकर्मी मौके पर पहुंच गए। तत्‍कार एंबुलेंंस बुलाई गई। मृतकों के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया वहींं घायल को एंबुलेंस से उपचार के लिए अस्पताल भेजकर क्षतिग्रस्त कार को क्रेन की मदद से हटाया गया। हादसे के कारण एक्‍सप्रेस वे पर एक तरफ की लेन का यातायात प्रभावित रहा।  

News Category: 
Place: 

Scholarly Lite is a free theme, contributed to the Drupal Community by More than Themes.