![Raj Bahadur's picture Raj Bahadur's picture](https://bareilly.rganews.com/sites/bareilly.rganews.com/files/styles/thumbnail/public/pictures/picture-13-1546707786.jpg?itok=_bTDIAhC)
RGANews
त्रिकुट की पहाड़ियों पर जंगल में आग लगने के बाद रूकी वैष्णो देवी की यात्रा दोबारा कटरा से गुरूवार की सुबह शुरू कर दी गई है। अधिकारियों के मुताबिक, बुधवार की दोपहर को जंगल में आग लगने के बाद वैष्णो देवी की यात्रा रोकी गई थी जिसे दोबारा चालू कर दिया गया।
श्री माता वैष्णो देवी श्राइन बोर्ड के एक अधिकारी ने बताया- “कटरा से सांझीछत तक की हेलीकॉप्टर सेवा सुबह 7 बजे शुरू हो गई जबकि श्रद्धालुओं के जानेवाले बनगंगा मार्ग को भी सुबह करीब 9 बजे खोल दिया गया है।”
अधिकारी ने आगे बताया कि हिमकोटी मार्ग जहां से बैटरी कार चलती है उसे भी बंद कर दिया गया था लेकिन शाम तो उसे भी खोल दिया जाएगा। रेइसी के एसएसपी ताहिर सज्जाद भट ने कहा कि जंगल में लगी आग फिलहाल नियंत्रण में है।
भट ने आगे बताया- “वैष्णो देवी यात्रा को बन गंगा के रूट से दोबारा शुरू करने के बाद करीब 10 हजार श्रद्धालु कटरा से दर्शन के लिए गुरूवार को करीब 12 बजे तक निकल चुके हैं।”