
RGA न्यूज बरेली संवाददाता अमर जीत सिंह
बरेली: इंकलाबी मजदूर ने कलेक्ट्रेट पर किया प्रदर्शन तमिलनाडु के स्मेल्टिंग प्लांट के विरोध प्रदर्शन में पुलिस द्वारा 11 लोगों की गोली मार कर की गई हत्या तूतीकोरिन तमिलनाडु में ब्रिटिश कंपनी वेदांता की कॉपर स्मेल्टिंग प्लांट के कारण वहां वायु एवं जल प्रदूषण बहुत बढ़ गया है आसपास के इलाकों में रहने वाले लोगों के स्वास्थ्य संबंधी बहुत सी बीमारियां हो रही है वहां के लोग लंबे समय से कंपनी के बंद किए जाने की मांग करते रहे 1999 से ही लोग प्लांट के बंद करने का मुकदमा किए हुए हैं जिसकी सभी सुनवाई मद्रास हाईकोर्ट में मई 2017 में पूरी हो चुकी है फैसला हाईकोर्ट अभी भी रिजर्व रखे हुए हैं इतना सब होने के बावजूद वेदांता ग्रुप इस प्लांट का विस्तारीकरण कर रहा है प्रशासन को चाहिए ताकि इस बीच इसका कुछ हल निकाल निकाल दो क्योंकि निष्ठा करी करण से और प्रदूषण बढ़ेगा ज्ञापन देने वालों में कैलाश अरविंद कुमार सोनू विपिन सुधीर उपस्थित रहे।