RGA न्यूज़ संवादाता डॉक्टर एमपी सिंह
फ़तेहगंज पश्चिमी - लद्दाख के गलवन सेक्टर में चीन के सैनिकों द्वारा धोखे से 20 भारतीय जवानों को शहीद करने के विरोध में गाँव के लोगों ने चीन के राष्ट्रपति का सोमवार की देर शाम मनकरी गाँव मे पुतला फूंका।राजीव शंखधार के नेतृत्व में गांव के चौराहे पर चीन के राष्ट्रपति का पुतला बना कर चप्पलों से पिटाई कर आग लगा दी।
उसके बाद लोगो ने चीन के राष्ट्रपति के खिलाफ नारेबाजी करते हुए चीन के सामान का बहिष्कार करने की शपथ ली और लोगों से आह्वान किया।दो मिनट का मौन रहकर शहीदों को श्रद्धांजलि दी।
इस कार्यक्रम में बबलू दिवाकर , विनोद दिवाकर,हरपाल दिवाकर, विशाल दिवाकर, विशाल पाल, हरेंद्र पाल, राहुल दिवाकर, हरद्वारी लाल दिवाकर, श्रीपाल दिवाकर फौजी आदि लोग थे।