RGA न्यूज़ उत्तर प्रदेश बरेली
बरेली जिला कांग्रेस कमेटी के प्रवक्ता जिया उर रहमान ने बताया सोशल डिस्टेंसिंग के नियमों का पालन करते हुए जिला कांग्रेस कमेटी की ओर से उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के आहवान पर उत्तर प्रदेश में बिगड़ती कानून व्यवस्था, शिक्षक विभाग एवं पशुपालन विभाग में हुए बड़े घोटाले के साथ साथ डीजल ,पेट्रोल के दामों में की गई जबरदस्त बढ़ोतरी के विरोध में एक दिवसीय उपवास पर जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष मिर्जा अशफाक सकलैनी के नेतृत्व में कांग्रेसजन चौकी चौराहा स्थित महात्मा गांधी प्रतिमा पार्क में सुबह 10:00 बजे से दोपहर 1:00 बजे तक बैठे उसके बाद सभी कांग्रेस जन ठेलो पर मोटर साइकिले रखकर नारेबाजी करते हुए कलेक्ट्रेट ज्ञापन देने पहुंचे और माननीय महामहिम राष्ट्रपति महोदय जी को संबोधित ज्ञापन माननीय मदन कुमार सिंह सिटी मजिस्ट्रेट बरेली को दिया
जिला अध्यक्ष मिर्जा अशफाक सकलैनी ने कहा कि उत्तर प्रदेश में लूट, हत्या, डकैती ,बलात्कार आदि की घटनाएं लगातार हो रही है उत्तर प्रदेश की भाजपा योगी सरकार ने पूरी तरह से चुप्पी साध रखी है इस करोना काल में जब हर कोई परेशान हाल है किसान से लेकर व्यापारी तक ऐसे समय में लगातार डीजल ,पेट्रोल की कीमतों में वृद्धि करना सरासर जनता के साथ अन्याय है सरकार सिर्फ अपना और अपने मित्र उद्योगपतियों के हितों का ध्यान रख रही है उसको आमजन से कोई मतलब नहीं है अगर शीघ्र अपराधिक घटनाओं का खुलासा नहीं हुआ तो कांग्रेस जन सड़कों पर उतर कर प्रदर्शन करेंगे साथी शिक्षा विभाग व पशुपालन विभाग में हुए बड़े घोटालों की निष्पक्ष जांच होनी चाहिए और दोषी लोगों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई होनी चाहिए
मीरगंज जिला पंचायत के चेयरमैन इलियास अंसारी ने कहा महिलाओं पर अत्याचार की घटनाओं ने एक दहशत का माहौल पैदा कर दिया है छोटी-छोटी मासूम बच्चियों के साथ बलात्कार के बाद उनकी हत्या कर दी जाती है लगता है उत्तर प्रदेश में कानून व्यवस्था नाम की कोई चीज ही नहीं है आज महिलाएं घर से बाहर निकलते हुए डर रहे हैं
बरेली मुरादाबाद शिक्षक खंड से कांग्रेस के एम एल सी प्रत्याशी डॉक्टर मेहंदी हसन ने कहा बरेली जिले में ही पिछले 15 दिनों के अंदर कई बड़ी अपराधिक घटनाएं हो चुकी है अपराधियों के हौसले बुलंद है पीड़ितों की कोई सुनवाई नहीं हो रही है आज उत्तर प्रदेश की जनता कांग्रेस पार्टी की ओर देख रही है क्योंकि आज विपक्ष के नाम पर सिर्फ कांग्रेस पार्टी और उसके नेता ही सड़कों पर दिखाई दे रहे हैं और लोगों की मदद कर रहे हैं
उपस्थित सभी का धन्यवाद वरिष्ठ कांग्रेसी राज शर्मा ने कहा
ज्ञापन देने वाले वरिष्ठ कांग्रेसी नेता दिनेश दद्दा, जिला प्रवक्ता जिया उर रहमान, जुनेद हसन एडवोकेट, इमरान रजा ,सुचित्रा सिंह, कुमकुम शर्मा ,पाक़ीज़ा खान ,मनोज सिंह नबी अहमद अंसारी ,महेंद्र सिंह ,राकेश सक्सेना, साहिब सिंह ,सरवर हुसैन हाशमी ,सुरेंद्र सोनकर ,मोईद सिद्दीकी, बिलाल कुरेशी ,मोहम्मद अकरम सैफी ,नदीम अख्तर नईम अंसारी , गुलफाम अली ,जाकिर मास्टर ,कमर गनी ,ईद उल हसन, सैयद गुलफाम मियां, राजकमल पाल, महावीर प्रसाद गुप्ता, फहीम वारसी, शाने आलम ,आदित्य सिंह सहित बड़ी संख्या में कांग्रेसजन उपस्थित रहे