

RGA न्यूज़ रिपोर्टर डॉ एमपी सिंह
पीलीभीत पुलिस अधीक्षक द्वारा सभी पुलिस कर्मियों की परेड एवं यूपी 112 की गाड़ियों को चेक किया गया, और एमटी कार्यालय, वैरिक, मैस, क्वार्टर गार्ड, पुलिस चिकित्सालय, फायरिंग बट तथा लाइन परिसर का भी निरीक्षण किया गया
बरेली_ पुलिस अधीक्षक पीलीभीत जय प्रकाश द्वारा रिजर्व पुलिस लाइन पीलीभीत में शुक्रवार की परेड की सलामी ली गई तथा उसके पश्चात सभी पुलिसकर्मियों को परेड कराई गई। पुलिस अधीक्षक महोदय द्वारा परेड का निरीक्षण किया गया तथा आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए। परेड में आयी यूपी 112 की गाड़ियों को चेक किया गया तथा गाड़ियों की साफ सफाई रखने के लिए निर्देशित किया गया। उसके उपरांत पुलिस लाइन परिसर का निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान पुलिस लाइन में स्थित पुलिस चिकित्सालय में साफ सफाई के लिए संबंधित को निर्देशित किया गया। इसके उपरांत फायरिंग बट का निरीक्षण किया तथा प्रतिसार निरीक्षक को आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए। महोदय द्वारा घरैया पुलिस लाइन तथा मैस का भी निरीक्षण किया गया। मैस में खाने की गुणवत्ता को परखा तथा मेस मैनेजर को आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए। बैरिको के निरीक्षण में प्रतिसार निरीक्षक को बैरिको की साफ-सफाई तथा सामान को व्यवस्थित ढंग से रखवाने हेतु निर्देशित किया गया। एमटी शाखा की सभी गाड़ियों को चेक किया गया तथा उनके ड्राइवरो से गाड़ी की समस्याओं के संबंध में पूछा गया। उसके उपरांत क्वार्टर गार्ड का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान महोदय द्वारा आरटीसी मैस तथा बैरिको का भी निरीक्षण किया और प्रतिसार निरीक्षक को पुलिस लाइन परिसर में साफ सफाई कराने हेतु निर्देशित किया गया।