भारी बारिश के बीच गोयनका कॉलेज में धरना जारी

Praveen Upadhayay's picture

RGA न्यूज़ संवाददाता सीतामढ़ी बिहार
भारी बारिश के बीच गोयनका कॉलेज में धरना जारी
गोयनका कॉलेज अस्मिता बचाओ छात्र मोर्चा सीतामढ़ी के द्वारा महीनों से गोयनका कॉलेज में प्राचार्य कक्ष में अवैध रूप से कुछ शिक्षक एवं शिक्षकेतर कर्मचारियों द्वारा प्राचार्य कक्ष का ताला बंद कर देने से जारी गतिरोध को समाप्त कराने तथा कॉलेज की गरिमा बचाने के लिए शांति स्थापित करने के लिए भारी बारिश के बीच चौकी पर सातवां दिन छात्र मोर्चा का धरना जारी रहा। धरना की अध्यक्षता छात्र नेता मदन राम ने किया।
        धरना को संबोधित करते हुए अभिभावक सह समाजसेवी फिक्र मंडल ने कहा कि यदि अभिलंब प्राचार्य कक्ष का ताला नहीं खोला गया, प्राचार्य के साथ दुर्व्यवहार करने वाले कर्मियों पर दिए गए आवेदन पर प्राथमिकी दर्ज एवं कानून का उल्लंघन करने वाले कर्मी का सामूहिक स्थानांतरण एवं विभागीय कार्रवाई नहीं हुई तो दिनांक 27 जून से कॉलेज परिसर में घोषित अनिश्चितकालीन आमरण अनशन प्रारंभ करूंगा। जिसकी सारी जवाबदेही जिला प्रशासन एवं अवैध रूप से ताला बंद करने वाले कॉलेज कर्मियों पर होगी।
    धरना को उमेश पासवान, धनंजय सनी, सहनी, नीरज मंडल, अरविंद राम, संजय पासवान, सुधीर चौरसिया, पिंटू ठाकुर, राज कपूर कुमार, रामप्रवेश पासवान, लाल किशोर बैठा, गयासुद्दीन अंसारी, श्याम कुमार राम, वेदप्रकाश राम, ब्रजकिशोर कुमार, गोविंद दास, सुनील सिंह सहित दर्जनों लोग उपस्थित थे।

News Category: 
Place: 

Scholarly Lite is a free theme, contributed to the Drupal Community by More than Themes.