RGA न्यूज़ बिहार सीतामढ़ी संवाददाता
सीतामढ़ी :-गोयनका कॉलेज के प्राचार्य डॉक्टर रामनरेश पंडित के प्राचार्य कक्ष में अवैध रूप से लगाए गए ताला को खोलने, प्राचार्य के साथ दुर्व्यवहार करने वाले लोगों पर नगर थाना सीतामढ़ी में दिए गए आवेदन पर प्राथमिकी दर्ज करने, हाई कोर्ट, कुलपति , एवं कुलसचिव के आदेश का अवमानना करने वाले शिक्षक एवं शिक्षकेतर कर्मचारियों का सामूहिक तबादला करने एवं कॉलेज में शांति स्थापित कर कॉलेज की गरिमा को बचाने इत्यादि मुद्दे पर विगत 8 दिनों से जारी धरना के बाद नौवें दिन अभिभावक समाजसेवी फेकन मंडल के द्वारा कॉलेज परिसर में आमरण अनशन प्रारंभ किया गया। अनशन स्थल पर आयोजित सभा की अध्यक्षता छात्र नेता मदन राम ने किया। संचालन डॉक्टर अंबेडकर कल्याण छात्रावास सीतामढ़ी के छात्र प्रमुख उमेश कुमार पासवान ने किया।
सभा स्थल को संबोधित करते हुए गोयनका कॉलेज अस्मिता बचाओ छात्र मोर्चा के सदस्य गयासुद्दीन अंसारी ने कहा कि, जिला प्रशासन के उदासीनता के कारण हाईकोर्ट के आदेश का समय पर पालन नहीं होने से, संविधान विरोधी तत्वों का मनोबल बढ़ गया है। जिसके कारण प्रचार से वार्ता नहीं कर अराजकता की स्थिति पैदा कर दी गई है। उन्होंने जिला प्रशासन से अभिलंब सभी मांगों को पूरा करने के लिए आवश्यक कदम उठाने की मांग की नहीं तो आमरण अनशन पर कमजोर वर्गों के न्याय और कई लोग बैठने को मजबूर हो जाएंगे,
अनशन स्थल पर धनंजय साहनी, रजनीश यादव, संजय पासवान, नीरज मंडल, अरविंद राम अधिवक्ता, राज कपूर कुमार, सुधीर चौरसिया, रईस अंसारी, सुनील मुखिया, राकेश चंद्रवंशी, कमल किशोर राम, चंदन राऊत, धीरेंद्र बैठा, अमन यादव, मुन्ना यादव, संजीव राम, सरवन पासवान, बृज किशोर कुमार, अख्तर मंसूरी, सुनील सिंह, सुधीर मिश्रा, आनंद झा, जयप्रकाश कुशवाहा, पप्पू पटेल, रीजन माझी, संदीप मंडल, पिंटू ठाकुर, लालकिशोर बैठा सहित दर्जनों लोग उपस्थित थे।