यूपी बोर्ड परीक्षा में बरेली जनपद के इस स्कूल के छात्र रहे अव्वल

Praveen Upadhayay's picture

RGA न्यूज़ बरेली उत्तर प्रदेश ब्यूरो चीफ अवधेश शर्मा

यूपी बोर्ड हाईस्कूल की परीक्षा में बरेली में जयनारायण सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज के छात्रों का दबदबा रहा। जिले के टॉपरों में पहले और दूसरे पायदान पर जहां इसी कॉलेज के छात्र रह...

बरेली:-  यूपी बोर्ड हाईस्कूल की परीक्षा में बरेली में जयनारायण सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज के छात्रों का दबदबा रहा। जिले के टॉपरों में पहले और दूसरे पायदान पर जहां इसी कॉलेज के छात्र रहे। वहीं तीसरे पायदान पर श्रीएल प्रसाद एसवीएम इंटर कॉलेज नवाबगंज का छात्र अभिषेक है। जनपद में दूसरा स्थान श्रीएल प्रसाद कॉलेज का है।

बरेली के टॉपरों की सूची 

1. मोहित गंगवार, जयनारायण सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज,92.5 प्रतिशत

2. सजल रस्तोगी, जयनारायण सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज,92 प्रतिशत

3.अभिषेक, श्रीएल प्रसाद एसवीएम इंटर कॉलेज नवाबगंज,89.5 प्रतिशत

4.अचरज मिश्रा, जयनारायण सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज,89 प्रतिशत

4.अभिषेक कुमार, श्रीएल प्रसाद एसवीएम इंटर कॉलेज नवाबगंज,89 प्रतिशत

4.श्रेयस पाठक, श्रीएल प्रसाद एसवीएम इंटर कॉलेज नवाबगंज,89 प्रतिशत

4.स्नेहा पटेल, एसबीबीपी जीआईसी अमरोहा बरेली,89 प्रतिशत,

5.श्रेयांस गंगवार, जयनारायण सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज,88.8 प्रतिशत

6.विवेक नागर, जयनारायण सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज,88.6 प्रतिशत

7.इशांत, श्रीएल प्रसाद एसवीएम इंटर कॉलेज नवाबगंज, 88.5 प्रतिशत

7.पियूष गुप्ता, शकुंतला देवी अग्रवाल एसबीएम एचएसएस फतेहगंज पश्चिमी, 88.5 प्रतिशत

8. वैभव शर्मा, सीएएस इंटर कॉलेज फरीदपुर, 88.3 प्रतिशत,

8. रोशिनी राठौर, राम भरोसे लाल इंटर कॉलेज देवचरा,88.3 प्रतिशत

8.अंशिका सक्सेना, सरस्वती गल्र्स वीएमआइसी बरेली,88.3 प्रतिशत

8.अपर्णा सिंह, वसुंधरा एचएस स्कूल सिरौली,88.3 प्रतिशत

9.छवि गुप्ता, लॉयंस रोहिला आइसी जनकपुरी, 88.1 प्रतिशत

9.तान्या सिंह,सरस्वती गर्ल्स वीएमआइसी बरेली, 88.1 प्रतिशत

9.करुणा गंगवार, श्रीएल प्रसाद एसवीएम इंटर कॉलेज नवाबगंज,  88.1 प्रतिशत

10.अकांक्षा, प्रशांत पब्लिक हाईस्कूल फतेहगंज पश्चिमी, 88 प्रतिशत

इंटर के टॉपर

1. अनुराग शंखधर, श्री एल प्रसाद विद्या मंदिर नबावगंज, 91.2 प्रतिशत

2. धीरेंद्र कुमार, श्री एल प्रसाद विद्या मंदिर नबावगंज, 90 प्रतिशत

3. सक्षम रस्तोगी, जय नारायण इंटर कॉलेज, 89.2 प्रतिशत

4. शक्ति गंगवार, जीजस एंड मैरी इंटर कॉलेज, 88.8 प्रतिशत

5. अंकित शर्मा, यूनिक मॉडल कॉलेज, 88.6 प्रतिशत

6. सिद्धार्थ आर्या, गिरधारी लाल शर्मा कॉलेज, नबावगंज 88.2 प्रतिशत

7. भूमिका चंद्रा, भरत जी सरस्वती इंटर कॉलेज, आंवला 88 प्रतिशत

7. रेनू कुमारी, संत मंगलपुरी इंटर कॉलेज, मीरगंज 88 प्रतिशत

8. आदित्य गंगवार, श्री एल प्रसाद विद्या मंदिर नबावगंज, 87.8 प्रतिशत

8. अमित कुमार, श्री एल प्रसाद विद्या मंदिर नबावगंज, 87.8 प्रतिशत

9. प्रर्वेंद्र कुमार, जय नारायण इंटर कॉलेज, 87.2 प्रतिशत

10. अभिषेक कुमार, जय नारायण इंटर कॉलेज, 87 प्रतिशत

10. विशाल बाबू कटियार, जसवीर सिंह इंटर कॉलेज, 87 प्रतिशत

 

News Category: 

Scholarly Lite is a free theme, contributed to the Drupal Community by More than Themes.