बिना मास्क के बाजार आना पड़ा महंगा, भरना पड़ा चालान

Praveen Upadhayay's picture

RGA न्यूज़ चंपावत तुलसी शर्मा

बिना मास्क के बाजार में घूमना लोगों को मंहगा पड़ गया। प्रशासन ने लॉकडाउन के नियमों के उल्लंघन के आरोप में 10 लोगों का चालान काटा गया।...

लोहाघाट-: बिना मास्क के बाजार में घूमना लोगों को मंहगा पड़ गया। प्रशासन ने लॉकडाउन के नियमों के उल्लंघन के आरोप में 10 लोगों का 100-100 रुपये का चालान काट दिया। दरअसल शनिवार को स्थानीय प्रशासन व नगर पंचायत ने नगर में कोरोना संक्रमण को लेकर जागरूकता अभियान शुरू किया था। गांव से आए कुछ लोग बिना मास्क के ही पहुंच गए। एसडीएम ने पहले इन लोगों को कोरोना संक्रमण से बचने का पाठ पढ़ाया और बाद में चालान काट दिया। एसडीएम आरसी गौतम के दिशा-निर्देशन में चलाए गए अभियान में नगर पालिका के ईओ कमल कुमार, पीआरडी जवान प्रेम पाटनी समेत कई लोग मौजूद थे। इस दौरान एसडीएम ने नगर के लोगों और व्यापारियों को भी मास्क पहनकर ही घरों से निकलने और एक दूसरे से उचित शारीरिक दूरी बनाए रखने के निर्देश दिए।

Scholarly Lite is a free theme, contributed to the Drupal Community by More than Themes.