
ढंडारी व आसपास के क्षेत्रों में बेहड़ों की भरमार है। जहां एक ही मकान में छोटे-छोटे कमरे बनाकर दर्जनों लोग रह रहे हैं। बेहड़ा मालिक न तो बेहड़ों की सफाई की कोई व्यवस्था करवाते हैं और न ही सीवरेज सिस्टम को ठीक करवाते हैं, जिसकी वजह से बेहड़ों में गंदगी रहती है
RGA न्यूज पंजाब/लुधियाना
लुधियाना : ढंडारी व आसपास के क्षेत्रों में बेहड़ों की भरमार है। जहां एक ही मकान में छोटे-छोटे कमरे बनाकर दर्जनों लोग रह रहे हैं। बेहड़ा मालिक न तो बेहड़ों की सफाई की कोई व्यवस्था करवाते हैं और न ही सीवरेज सिस्टम को ठीक करवाते हैं, जिसकी वजह से बेहड़ों में गंदगी रहती है। परिणाम स्वरूप बरसाती सीजन आते ही बेहड़ों में महामारी फैल जाती है। नगर निगम जोन बी की जोनल कमिश्नर पूनमप्रीत कौर वीरवार को ढंडारी व आसपास के क्षेत्रों में बने बेहड़ों की सफाई व्यवस्था जांचने के लिए पहुंचीं। इससे पहले उन्होंने बेहड़ा मालिकों के साथ बैठक की और उन्हें वहां पर साफ सफाई रखने के आदेश दिए। पूनमप्रीत कौर बेहड़ों में फैली गंदगी देखकर हैरान रह गई। उन्होंने ओएंडएम सेल व हेल्थ ब्रांच के अफसरों को हिदायतें दी हैं कि इन क्षेत्रों की सीवरेज व सफाई व्यवस्था पर विशेष ध्यान दें ताकि बरसात के दिनों में बीमारी न फैले। उन्होंने ओएंडएम सेल के अफसरों व कर्मचारियों को कहा कि इन इलाकों से जैसे ही कोई शिकायत आती है तो उसे पहल के आधार पर हल किया जाए। उन्होंने बेहड़ों में रहने वालों को भी कहा कि वह खुद भी सफाई के प्रति जागरूक रहें और कूड़ा इधर-उधर न फेंकें।