कोरोना वायरस के 22300 संक्रमितों में से 14808 हो चुके स्वस्थ

Praveen Upadhayay's picture

RGA न्यूज़ संवाददाता लखनऊ

UP CoronaVirus News Update उत्तर प्रदेश में कोरोना वायरस से संक्रमित मरीजों के ठीक होने की रफ्तार लगातार बेहतर बनी हुई है। रविवार को 606 नए रोगी मिले तो 593 मरीज स्वस्थ भी हुए।..

लखनऊ:- उत्तर प्रदेश में कोरोना वायरस से संक्रमित मरीजों के ठीक होने की रफ्तार लगातार बेहतर बनी हुई है। रविवार को 606 नए रोगी मिले तो 593 मरीज स्वस्थ भी हुए। अभी तक कुल संक्रमित 22300 मरीजों में से 14808 स्वस्थ हो चुके हैं। यूपी का रिकवरी रेट 66.40 है। वहीं 11 और लोगों की मौत हुई। अभी तक कुल 660 लोगों की जान जा चुकी है। अब एक्टिव केस 6679 हैं। उधर जांच ने और तेजी पकड़ी है। बीते 24 घंटे में सर्वाधिक 20782 लोगों का कोरोना टेस्ट किया गया। अभी तक कुल 683643 लोगों की जांच हो चुकी है।

यूपी में जिन 11 लोगों की मौत रविवार को हुई उनमें झांसी के दो और मेरठ, नोएडा, कानपुर, मुरादाबाद, गाजीपुर, संभल, गोरखपुर, बरेली और इटावा का एक-एक व्यक्ति शामिल है। वहीं जो 606 नए मरीज मिले उनमें आगरा के 11, मेरठ के 21, नोएडा में 82, लखनऊ में 43, कानपुर में 29, गाजियाबाद में 60, सहारनपुर में दो, फीरोजाबाद में दो, मुरादाबाद में नौ, वाराणसी में 15, रामपुर में 10, जौनपुर में दो, बस्ती में दो, बाराबंकी में आठ, अलीगढ़ में चार, हापुड़ में 10, बुलंदशहर में 23, सिद्धार्थनगर में सात, अयोध्या में दो, गाजीपुर में एक, आजमगढ़ में 12, बिजनौर में 21 संक्रमित मिले

इसी प्रकार प्रयागराज में पांच, संभल में नौ, बहराइच में एक, मथुरा में 10, सुल्तानपुर में पांच, गोरखपुर में 10, मुजफ्फरनगर में चार, देवरिया में तीन, रायबरेली में चार, अमरोहा में दो, अंबेडकरनगर में दो, बरेली में 10, इटावा में 23, हरदोई में दो, महाराजगंज में एक, फतेहपुर में तीन, कौशांबी में तीन, कन्नौज में एक, शामली में पांच, बलिया में एक, जालौन में पांच, बलरामपुर में तीन, भदोही में सात, झांसी में 15, चित्रकूट में एक, मैनपुरी में पांच, मिर्जापुर में छह, फर्रुखाबाद में सात, उन्नाव में तीन, बागपत में 17, एटा में दो, हाथरस में एक, मऊ में 12, चंदौली में दो, कानपुर देहात में दो, कासगंज में 24, कुशीनगर में चार, सोनभद्र में चार और हमीरपुर में एक रोगी मिला है। 

पॉजिटिव आई महिला रात भर टहलती रही, दूसरे दिन भर्ती किया गया अस्पताल में

प्रयागराज में स्वास्थ्य विभाग की लापरवाही देखिए, शनिवार को शहर के मालवीय नगर की महिला की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आती है,  लेकिन उसे अस्पताल में दूसरे दिन रविवार को भर्ती कराया गया। रिपाेर्ट आने के बाद भी महिला पार्क में टहलते पाई गई। मोहल्ले वालों के गुस्से व पार्षद की शिकायत के बाद स्वास्थ्य विभाग की टीम उसे लेने के लिए घर पहुंची। मरीज को अस्पताल ले जाने की शिकायत पहले भी उठती रही है। पार्षद ओपी द्विवेदी ने बताया कि महिला पाजिटिव आने के बाद भी कई जगहों पर घूमती रही। स्वास्थ्य विभाग को जानकारी दी गई तो उसे रविवार को अस्पताल ले जाया गया। इससे आस पास के लोग भयभीत हैं।

रामपुर में आठ कोरोना संक्रमित

रामपुर में रविवार को कोरोना संक्रमित आठ नए मरीज मिले हैं। इनमें से चार तो कजाकिस्तान से आए थे, जबकि एक-एक व्यक्ति चेन्नई और नोएडा से आया था। इसके अलावा दो लोग पुराने मरीजों के संपर्क में आने से संक्रमित हुए हैं। मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. सुबोध कुमार शर्मा ने बताया कि 159 की जांच रिपोर्ट निगेटिव आई है। दो पुराने मरीज ठीक हो गए हैं। आठ नए मामले सामने आए हैं। इनमें स्वार के समोदिया गांव, शाहबाद के हकीमान मुहल्ला, सैदनगर के करीमपुर गांव और अजीमनगर थाना क्षेत्र के नगलिया आकिल गांव का एक-एक युवक है। चारों कजाकिस्तान में एमबीबीएस की पढ़ाई कर रहे हैं। घर लौटने पर नमूना जांच के लिए भेजे थे। गौरतलब है कि जिले में अब तक कोरोना के 357 मरीज मिल चुके हैं। इनमें दो की मौत हो चुकी है, 284 ठीक होकर घर जा चुके हैं। अभी 71 सक्रिय मरीज हैं।

केजीएमयू की रिपोर्ट के अनुसार लखनऊ में 15 नये मामले बढ़े हैं। इनमें तीन लोग एलडीए कॉलोनी तथा मलिहाबाद, चौक, आरडीएओ, इंदिरा नगर, मडिय़ांव, सरोजिनी नगर, आलमबाग, कृष्णा नगर, जाफर खेड़ा, कमला नेहरू मार्ग, हुसैन नगर तथा चौपटिया में एक-एक संक्रमित सामने आए हैं।  

कोरोना से मऊ के युवक की मुंबई में मौत होने के साथ सोनभद्र में चार और आजमगढ़ में छह संक्रमित हैं। मऊ के थाना कोपागंज निवासी कमलकांत (43) की कोरोना से मुंबई में मौत हो गई। कमलकांत मुंबई (भयेदंरबली) में सिक्योरटी गार्ड का काम करता था। इसी दौरान वह संक्रमित हुआ। इलाज के दौरान शनिवार की देर शाम उसकी मौत हो गई। आज सोनभद्र में चार और आजमगढ़ में छह लोगों की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई है।

भदोही में पिता- पुत्री और दो सगे भाई निकले कोरोना पॉजिटिव

कारपेट नगरी भदोही जिले में कोरोना संक्रमित हर दिन बढ़ रहे हैं। इसमें सर्वाधिक दूसरे प्रांतों से घर लौटने वाले लोग हैं। रविवार को चार लोगों की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आई है। इसमें नई बाजार निवासी बाप-बेटी जबकि भदोही ब्लॉक के पचपटिया निवासी दो सगे भाई शामिल हैं। उन्हेंं आइसोलेट कर दिया गया है। संक्रमित चारों लोग मुंबई से लौटे हैं।

सिद्धार्थनगर में सात संक्रमित

गोरखपुर के बीआरडी मेडिकल कालेज गोरखपुर से रविवार को 305 लोगों की जांच रिपोर्ट आई है, जिसमें सिद्धार्थनगर के 298 लोग निगेटिव मिलें हैं, जबकि सात में कोरोना संक्रमण पाया गया है। पॉजिटिव मिले दो संक्रमित मुम्बई से आये थे। यहां पर सीएमओ डॉ सीमा राय ने बताया कुल पॉजिटिव की संख्या 241 हो गई है।

संत कबीरनगर में दो और लोग निकले कोरोना पॉजिटिव

संतकबीर के लोगों के 472 सैंपल की जांच रिपोर्ट रविवार को आई। इसमें 470 निगेटिव जबकि दो लोग कोरोना पॉजिटिव निकले हैं। जिले में कोरोना पॉजिटिव केस की संख्या बढ़कर अब 218 हो गई है।

मेरठ में कोरोना से एक और मौत, 51 पॉजिटिव

मेरठ में अनलॉक-1 की उल्टी गिनती शुरू हो चुकी है लेकिन मेरठ व आसपास के जिलों में कोरोना का कहर थमने का नाम नहीं ले रहा। शनिवार को मेरठ में एक और कोरोना पीडि़त की मौत हो गई। यहां मृतक संख्या 69 पहुंच गई है। सीएमओ डॉ. राजकुमार ने बताया कि 16 नए केस मिले हैं। इनमें दो बैंककर्मी, एक अस्पताल में भर्ती तीन मरीज भी शामिल हैं। यहां संक्रमितों की संख्या 941 हो गई है। बुलंदशहर मेंं 20 नए संक्रमित मिलने से संक्रमितों की संख्या 576 हो गई है। मुजफ्फरनगर में चार की रिपोर्ट पॉजिटिव आने से संख्या 271 हो गई है। सहारनपुर में एक गैंगेस्टर में कोरोना की पुष्टि हुई है। यहां कुल संख्या 362 हो गई है। बिजनौर में दो पॉजिटिव मिलने से संख्या 262 तक पहुंच गई है। बागपत में तीन संक्रमित मिलने से संख्या 244 पहुंच गई है। शामली में पांच केस मिलने से संख्या 120 है।

Place: 

Scholarly Lite is a free theme, contributed to the Drupal Community by More than Themes.