

RGA न्यूज़
इंग्लैंड के स्पिनर जैक लीच ने कहा कि इस साल दक्षिण अफ्रीका दौरे के दौरान उनमें कोरोना वायरस जैसे लक्षण दिखे थे। ...
साउथैंप्टन, पीटीआइ। इस वक्त पूरी दुनिया में कोरोना वायरस महामारी ने संकट की स्थिति पैदा कर दी है। महामाही इतनी गंभीर थी कि तमाम खेलों के आयोजन को स्थगित कर दिया गया। क्रिकेट पर भी इसका असर पड़ा और लगभग चार महीनों के लंबे अंतराल के बाद अब इसकी वापसी होने जा रही है। इंग्लैंड की टीम वेस्टइंडीज की मेजबानी कर रही है। सीरीज की शुरुआत से पहले इंग्लैंड के स्पिनर जैक लीच ने एक चौंकाने वाला खुलासा किया है।
इंग्लैंड के स्पिनर जैक लीच ने कहा कि इस साल दक्षिण अफ्रीका दौरे के दौरान उनमें कोरोना वायरस जैसे लक्षण दिखे थे, लेकिन अब पूर्ण फिटनेस हासिल करने के बाद उनका ध्यान अगले महीने होने वाली टेस्ट सीरीज के लिए राष्ट्रीय टीम में जगह बनाना है।
बायें हाथ के स्पिनर लीच को जनवरी में दक्षिण अफ्रीका दौरे के दौरान सेपसिस (प्रतिरक्षी तंत्र का संक्रमण के प्रति अत्यधिक प्रतिक्रिया देना) से जूझने के बाद स्वदेश लौटना पड़ा था। सेंचुरियन टेस्ट से पहले उन्हें फ्लू भी हो गया था। लीच ने वेस्टइंडीज के खिलाफ आठ जुलाई से शुरू हो रही तीन टेस्ट की सीरीज के लिए इंग्लैंड की 30 सदस्यीय टीम में जगह बनाई है।
लीच ने कहा, "मुझे लगता है कि अब हमें कभी पता नहीं चलेगा, अगर दक्षिण अफ्रीका में जो लक्षण दिखे थे वे अब दिखते तो मैं निश्चित तौर पर कह सकता था कि यह कोरोना वायरस है। लेकिन अब मैं स्वस्थ और फिट महसूस कर रहा हूं। इन सदस्यों में जो हुआ उसमें मैं कुछ नहीं कर सकता, लेकिन मैं भाग्यशाली हूं कि मेरी क्रोन की बीमारी अब ठीक है।
आगे उन्होंने इस वायरस से संक्रमित लोगों के लिए बेहतरी की कामना की और मैदान पर लौटने की इच्छा जताई। "कई ऐसे लोग हैं जो मेरे से भी बदतर बीमारी से पीडि़त हैं। मैं खुद के लिए दुखी नहीं हूं, मैं जितना अधिक संभव हो उतना क्रिकेट खेलना चाहता हूं और फिट तथा स्वस्थ रहना चाहता हूं।"