![Praveen Upadhayay's picture Praveen Upadhayay's picture](https://bareilly.rganews.com/sites/bareilly.rganews.com/files/styles/thumbnail/public/pictures/picture-4-1546617863.jpg?itok=SmNXTJXo)
![](https://bareilly.rganews.com/sites/bareilly.rganews.com/files/news/28_06_2020-28hrp4-c-2_20448850_193740.jpg)
RGA न्यूज़ हरिद्वार लक्सर संवाददाता
नेशनल कन्या इंटर कॉलेज खानपुर के छात्र-छात्राओं ने जागरूकता रैली निकालकर लोगों को मादक पदार्थ के सेवन से होने वाले दुष्प्रभावों के प्रति जागरूक किया। इस दौरान छात्र छात्राओं ने नशा मुक्ति की शपथ ली।...
लक्सर: नेशनल कन्या इंटर कॉलेज खानपुर के छात्र-छात्राओं ने जागरूकता रैली निकालकर लोगों को मादक पदार्थ के सेवन से होने वाले दुष्प्रभावों के प्रति जागरूक किया। इस दौरान छात्र छात्राओं ने नशा मुक्ति की शपथ ली।
बता दें कि पुलिस मुख्यालय के आदेश पर प्रदेश के थाना व कोतवाली क्षेत्रों में पुलिस द्वारा नशा मुक्ति जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है। खानपुर थाना पुलिस द्वारा शनिवार को अभियान के तहत क्षेत्र के जिम्मेदार लोगों के साथ बैठक कर अभियान को सफल बनाने की अपील की गई थी। रविवार को कॉलेज के छात्र छात्राओं के माध्यम से जागरूकता रैली निकाली गई। खानपुर थानाध्यक्ष पीडी भट्ट और एसआइ रूकम सिंह नेगी और प्रधानाचार्य डॉ. घनश्याम गुप्ता ने रैली को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। थानाध्यक्ष पीडी भट्ट ने कहा कि नशे की लत किसी भी व्यक्ति की सोचने समझने की क्षमता को समाप्त कर देती है। नशे के कारण कई बार व्यक्ति अपराध करने लग जाता है। नशीले पदार्थ के सेवन से क्षणिक आनंद मिल सकता है लेकिन इसके दूरगामी परिणाम घातक होते हैं। रैली में रवींद्र भंडारी , दीपक, कुलदीप, ऋतु, श्यामसिंह, रमेश, राजेश, प्रमोद कुमार, विशाल भाटी, बृजपाल, अशोक कुमार, अरमान साबरी, नितिन सैनी, नीरज, समद, रूखसार मौजूद रहे।