
पैट्रोल-डीजल के बढ़ते दामों के खिलाफ कांग्रेस कार्यकर्ता सड़क पर
RGA न्यूज ब्यूरो चंपावत/टनकपुर (उत्तराखंड)
टनकपुर : पैट्रोल-डीजल के बढ़ते दामों के खिलाफ कांग्रेस कार्यकर्ता सड़क पर उतर आए। गुस्साए कार्यकर्ताओं ने गुरुवार को प्रदर्शन कर केंद्र सरकार का पुतला दहन किया।
गुरूवार को मंडी समिति के पूर्व सभापति हरीश चंद्र भट्ट की अगुवाई में कार्यकर्ताओं ने महंगाई के विरोध में जुलूस निकालकर केंद्र सरकार के खिलाफ नारेबाजी की। बाद में केंद्र सरकार का पुतला दहन किया गया। इस बीच मंडी समिति के पूर्व सभापति भट्ट ने अंतराष्ट्रीय स्तर पर कच्चे तेल के दाम न्यूनतम रहने के बाद भी मोदी सरकार द्वारा की जा रही मूल्य बढ़ोत्तरी को जन विरोधी करार दिया है। उन्होंने कहा कि पेट्रोल उत्पादों में हो रही अधिक बढ़ोत्तरी ने आम जनता की कमर तोड़कर रख दी है। उन्होंने केंद्र सरकार से पैट्रोल -डीजल में की गई बढ़ोत्तरी को शीघ्र वापस किए जाने की मांग की है। प्रदर्शन करने वालों में पालिका के पूर्व सभासद राजेन्द्र कुमार, देवेंद्र सिंह, नासिर अली, अनिल चौधरी, शिवम गोयल, सूरज बोहरा, अमित भट्ट, लक्ष्मण चंद, मोहन सिंह, हारूण, जावेद सिद्दीकी, फैसल सिद्दीकी, संजीव कुमार, ईश्वरी प्रसाद, हेम जोशी आदि मौजूद रहे।