
आइएसएफ व ईसीएल के सुरक्षाकर्मियों ने गुरुवार को ईसीएल मुगमा क्षेत्र की विभिन्...
RGA न्यूज झारखंड/धनबाद
निरसा/मुगमा : सीआइएसएफ व ईसीएल के सुरक्षाकर्मियों ने गुरुवार को ईसीएल मुगमा क्षेत्र की विभिन्न ओसीपी स्थलों में चल रहे अवैध उत्खनन स्थलों पर संयुक्त रूप से छापेमारी कर आठ टन कोयला सहित दो मोटर पंपसेट, 4 सेक्शन पाइप व 4 साइकिल जब्त किया। जब्त कोयले को ईसीएल के कोल डिपो में जमा करा दिया गया। मोटर पंपसेट एवं साइकिल को निरसा थाना के हवाले कर दिया गया।
जानकारी देते हुए सीआइएसएफ के सुमित लोहान ने बताया कि हमलोगों को गुप्त सूचना मिली थी कि ईसीएल की विभिन्न ओसीपी के समीप कोयला तस्कर अवैध उत्खनन स्थल बनाकर कोयले की तस्करी कर रहे हैं। सूचना के आधार पर छापेमारी की उपरोक्त सामग्री जब्त की गई। छापेमारी होते देख कोयला उत्खनन कार्य में लगे तस्कर एवं साइकिल से कोयला ढुलाई करने वाले भाग खड़े हुए। ग्रामीणों का कहना है कि ईसीएल मुगमा क्षेत्र के विभिन्न स्थलों पर रोजाना स्थानीय पुलिस, सीआइएसएफ व ईसीएल सुरक्षा अधिकारी छापेमारी कर कोयला जब्त कर रही है। परंतु मुगमा स्थित भालुकसुंधा खुदिया नदी जंगलों में दर्जनों अवैध कोयला मुहाने बनाकर प्रतिदिन सैकड़ों टन कोयला उत्खनन किया जा रहा है। उसके बावजूद उक्त स्थल पर छापेमारी नहीं होती। लोगों ने पुलिस की भूमिका पर सवाल खड़े किए।