महाराष्ट्र: तारापुर में केमिकल फैक्ट्री में भीषण धमाका, 3 लोगों की मौत

तारापुर के महाराष्ट्र इंडस्ट्रियल डिवेलपमेंट कॉर्पोरेशन (MIDC) परिसर में स्थित एक केमिकल फैक्ट्री में गुरुवार देर रात तेज धमाके के साथ भीषण आग लग गई। आग में कई कर्मचारियों के फंसे होने की आशंका है। इस धमाके में तीन मजदूरों की मौत हो गई है। फैक्ट्री के एक दर्जन मजूदरों के जख्मी होने की खबर है। आग की सूचना मिलने के बाद मौके पर लगभग सात दमकल गाड़ियां पहुंची हैं। राहत और बचाव का कार्य जारी है। रिपोर्ट्स के मुताबिक 3 पड़ोसी फक्ट्रियों तक आग फैल चुकी है। 

पालघर के पुलिस अधीक्षक मंजूनाथ सिंह ने बताया कि बॉयसर औद्योगिक एस्टेट में एक बॉयलर में विस्फोट के बाद आग लग गई। उन्होंने कहा कि कि हमारी टीम फायर ब्रिगेड के साथ मौके पर पहुंच गई है। उन्होंने बताया कि आग कंपनी के आस-पास के अन्य कंपनियों में फैल गई है। उन्होंने कहा इन कंपनियों में रासायनिक ड्रम हैं, जिसके कारण आग फैल रही है। एक अन्य अधिकारी ने कहा कि आग अग्निशमन गाड़ियां घटनास्थल पर पहुंच गईं और आग बुझाने का काम शुरू हो गया है।

 

Scholarly Lite is a free theme, contributed to the Drupal Community by More than Themes.