RGA न्यूज़ उत्तर प्रदेश बरेली
प्रियंका गाँधी एवं Up.काँग्रेस अध्यक्ष अजय कुमार लल्लू के निर्देश पर आज तहसील फरीदपुर मे डीजल पेट्रोल मूल्य वृद्धि को लेकर फरीदपुर विधानसभा प्रभारी क़मर गनी के नेतृत्व मे कांग्रेसियों ने प्रदर्शन कर राष्ट्रपति के नाम संबोधित ज्ञापन तहसीलदार फरीदपुर को सौंपा इस अवसर पर काँग्रेस कार्यकर्ताओं ने भैंसा बुग्गी पर बैठ कर प्रदर्शन किया नारे बाजी की इससे पूर्व काँग्रेस के वरिष्ठ नेता प्रो.अलाउद्दीन खान ने कहा कि लगातार 23दिनों से डीजल पेट्रोल के दाम बढ़ाकर केन्द्र व प्रदेश सरकार ने सिद्ध कर दिया है कि वह ना सिर्फ किसान विरोधी है बल्कि आम जनता एवं व्यापारियों की कोई चिंता नही है
इस अवसर पर विधानसभा प्रभारी क़मर गनी ने कहा कि अंतरराष्ट्रीय बाजार मे कच्चे तेल की कीमत सबसे निचले स्तर पर होने के बावजूद मोदी सरकार जनता को लूट रही है जबकि हमारे पड़ोसी देशों मे तेल की कीमत आधी है ।
इस अवसर पर श्री दिनेश दद्दा ऐडवोकेट ने कहा कि कोरोना काल मे आम जनता गरीब मजदूर पहले ही परेशान है ऊपर से यह महंगाई ने बुरा हाल कर दिया है bjp सरकार हर मोर्चे पर विफल हुई है प्रदर्शन मे सर्व श्री मंगल बाबू , प्रदीप जायसवाल,रोहित शर्मा,नितिन शर्मा, रिजवान कुरैशी,सोनी शिवम शर्मा , राहुल शर्मा आदि लोग मौजूद थे ।