रेड मैटिंग पर बाबा दरबार जाएंगे श्रद्धालु, श्रीकाशी विश्वनाथ मंदिर में सावन की तैयारियों का कमिश्नर ने किया निरीक्षण

Praveen Upadhayay's picture

RGA न्यूज़ संवाददाता बनारस

बाबा श्रीकाशी विश्वनाथ में दर्शन के लिए श्रद्धालु सावन में रेड मैटिंग पर जाएंगे। तीनों रूटों से जुड़़ी गलियों में मैटिंग बिछाई जाएगी। ..

वाराणसी:- बाबा श्रीकाशी विश्वनाथ में दर्शन के लिए श्रद्धालु सावन में रेड मैटिंग पर जाएंगे। तीनों रूटों से जुड़़ी गलियों में मैटिंग बिछाई जाएगी। उद्देश्य यह कि विस्तारीकरण व सुंदरीकरण कार्य के चलते बिखरी मिट्टी से कहीं उनके पैरों में कीचड़ न लगने पाए।

बुधवार को मंदिर में सावन की तैयारियां परखने पहुंचे मंडलायुक्त दीपक अग्रवाल को सीईओ गौरांग राठी ने यह जानकारी दी। शाम को मंदिर पहुंचे मंडलायुक्त ने परिसर का निरीक्षण किया। कहा समय से पहले सभी व्यवस्थाएं चाक-चौबंद कर ली जाएं। श्रद्धालुओं के आवागमन के मार्गों का निरीक्षण करते हुए उन्होंने कहा कि मार्ग में  जो भी बाधाएं हैैं, उन्हें दूर कर लिया जाए। परिसर में लाइटिंग, मैटिंग, साफ सफाई की व्यवस्था पर्याप्त होनी  चाहिए

इस दौरान काशी विश्वनाथ मंदिर के मुख्य कार्यपालक अधिकारी गौरांग राठी ने बताया कि मंदिर में श्रद्धालुओं के आवागमन के लिए तीन मार्ग तय किए गए हैं। उनकी बैरिकेडिंग का कार्य शुरू हो गया है। आने और जाने के लिए अलग-अलग मार्ग होंगे। इन मार्गों पर बारिश की वजह से किसी प्रकार का कीचड़ न हो इसके लिए उसे सही कराया जा रहा है। उसके ऊपर मैटिंग का कार्य कराया जाएगा। श्रद्धालुओं के मार्ग में शारीरिक दूरी, सैनिटाइजेशन व हैंडवाश की व्यवस्था की जाएगी। एडिशनल कमिश्नर एके सिंह, एडीएम प्रोटोकॉल, एसपी सिटी सहित कई अन्य अधिकारी साथ थे

पांच-छह यादव बंधुओं को ही मिलेगी अनुमति

कमिश्नर दीपक अग्रवाल ने श्रावण मास के प्रत्येक सोमवार को यादव बंधुओं सहित अन्य लोगों द्वारा श्री काशी विश्वनाथ मंदिर में किए जाने वाले विशेष पूजा के संबंध में निर्देशित किया कि आयोजकों से चर्चा कर यह सुनिश्चित कराया जाए कि वे पांच-छह लोगों की संख्या में ही आकर प्रतीकात्मक स्वरूप पूजन करें। उन्होंने श्रावण मास के दौरान सुरक्षा के चाक-चौबंद व्यवस्था सुनिश्चित कराए जाने पर विशेष जोर दिया। निर्बाध विद्युत आपूर्ति विभाग के अभियंताओं को निर्देशित करते हुए कहा कि आसपास के विद्युत पोलों को भी देख लिया जाए, जर्जर एवं लटकते विधुत तारों को तत्काल दुरुस्त करा दिया जाए। श्री काशी विश्वनाथ मंदिर सहित शहर के अन्य प्रमुख शिवालयों के आसपास के क्षेत्रों में समुचित सफाई व्यवस्था सुनिश्चित कराए जाने हेतु नगर निगम के अधिकारी को निर्देशित किया।

News Category: 

Scholarly Lite is a free theme, contributed to the Drupal Community by More than Themes.