दहेज में मिली लग्जरी कार से बिगड़ैल औलाद ने बाइक सवार को रौंदा, 

Praveen Upadhayay's picture

 

RGA न्यूज़ संवादाता डॉक्टर एमपी सिंह बरेली।.                

बरेली _नयी नवेली दुल्हन और दहेज में लग्जरी कार क्या मिली, रईसजादे बाप की बिगड़ैल औलाद ने गांव के मजदूर की बाइक को रौंदने के साथ पुलिस चेकिंग के बीच से पाॅश इलाके से भागने की कोशिश की। लेकिन नबाबों के नबाब दूल्हे राजा के मंसूबों पर पानी फिर गया। बुद्धवार को ये मामला यूपी के बरेली शहर से सामने आया। समय व स्थान बदलकर चेकिंग करने के एडीजी बरेली जोन अविनाश चंद्र के निर्देशों का अनुपालन कर प्रेमनगर कोतवाली क्षेत्र में दैनिक समाचार पत्र हिन्दुस्तान के सिटी आॅफिस से चंद कदम की दूरी पर प्रभावी चेकिंग कर रहे एसएचओ प्रेमनगर बलवीर सिंह ने एक्सीडेंट कर भागने की कोशिश कर रही लग्जरी कार को रोक लिया। फिर तो दूल्हे राजा व दुल्हन के साथ ही लग्जरी कार सवार परिजनों की इंस्पेक्टर बलबीर सिंह ने एक न सुनी और सीधे लग्जरी कार का चालान कर दिया। मौके पर मौजूद लोगों ने कहा कि कानून अमीर-गरीब सभी को बराबर होता है, इस घटनाक्रम में ये बात इंस्पेक्टर बलबीर सिंह ने साबित कर दिखायी है। पुलिस चेकिंग की परवाह किए बगैर तेज गति व लापरवाही से कार दौड़ाने के चलते अक्षम्य अपराध करने वाले दूल्हे राजा का कार का चालान होने के बाद मुंह लटक गया। अपराध और अपराधियों पर लगाम लगाने को यूपी के बरेली एडीजी जोन अविनाश चंद्र ने बरेली समेत जोनभर के सभी नौ जिलों में स्थान व समय बदल कर चेकिंग करने के निर्देश जिला पुलिस प्रमुखों को दिये हैं। बरेली में एसएसपी शैलेश पांडेय एडीजी जोन अविनाश चंद्र के निर्देश का अनुपालन कराने को सक्रियता दिखा रहे हैं। एसएसपी ने सभी थानेदारों को स्थान व समय बदल कर प्रभावी चेकिंग करने को कहा है। खासकर संदिग्ध लोगों व वाहनों पर निगरानी के निर्देश दिये हैं। प्रेमनगर एसएचओ बलवीर सिंह ने सलेक्शन प्वाइंट चौराहा पर खास चेकिंग की। इस दौरान दोपहिया वाहनों पर बड़े पैमाने पर कार्रवाई की गई।

News Category: 

Scholarly Lite is a free theme, contributed to the Drupal Community by More than Themes.