![Praveen Upadhayay's picture Praveen Upadhayay's picture](https://bareilly.rganews.com/sites/bareilly.rganews.com/files/styles/thumbnail/public/pictures/picture-4-1546617863.jpg?itok=SmNXTJXo)
![](https://bareilly.rganews.com/sites/bareilly.rganews.com/files/news/IMG-20200702-WA0071.jpg)
RGA न्यूूज़ रिपोर्टर मीरगंज बरेली डॉक्टर एमपी सिंह
मीरगंज _ जिला बरेली कस्बा मीरगंज की रहने वाली महिला की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आने के बाद कस्बा को एक बार फिर हॉटस्पॉट करने की तैयारी की जा रही है ,कस्बे में पहले भी तीन कोरोना मरीज ठीक होकर अपने अपने घर आ चुके है ।
मीरगंज कस्बे के मोहल्ला शेखुपुरा की रहने वाली शबाना पत्नी शहनाज की डिलीवरी शहर के एक निजी अस्पताल में हुई थी डिलीवरी के समय महिला का सैंपल जांच के लिए भेजा ,गुरुवार को सैंपल की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आने के बाद महिला को निजी अस्पताल से राजश्री मेडिकल कॉलेज में शिफ्ट कर दिया है और स्वास्थ्य विभाग ने महिला के परिवार के सदस्यों की स्क्रीनिंग करने के बाद सभी को सैंपल के लिए एम्बुलेंस से भेज दिया है ।
मीरगंज चिकित्सा प्रभारी डॉ अमित कुमार ने बताया कि कस्बे की रहने वाली महिला की रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद उसके परिवार के सभी सदस्यों की स्क्रीनिंग करके सभी को सैंपल देने के लिए 300 बेड अस्पताल भेज दिया गया है ,उंन्होने बताया कि महिला के बच्चे का भी सैंपल लिया जाएगा ,स्वास्थ्य विभाग की टीम उन लोगो की भी जांच कर रही है जो पीड़ित महिला के संपर्क में आये है ।
मीरगंज एसडीएम ममता मालवीय ने बताया कि वार्ड शेखुपुरा की रहने वाली महिला शबाना पत्नी शहनाज की डिलीवरी निजी हॉस्पिटल में हुई थी ,महिला के सैंपल की रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद उनको राजश्री मेडिकल कॉलेज शिफ्ट कर दिया गया है उन्होंने बताया कि महिला के घर से 250 मीटर का एरिया हॉटस्पॉट किया जा रहा है ,हॉटस्पॉट क्षेत्र में दुकानें नही खुलेंगी होम डिलीवरी के द्वारा हॉटस्पॉट मे रहने वाले लोगो को जरूरत का सामान पहुंचाया जाएगा।