

RGA न्यूज़ बरेली उत्तर प्रदेश
बरेली:- इंस्टिट्यूट ऑफ़ चार्टर्ड एकाउंटेंट्स ऑफ़ इन्द्फिया की बरेली शाखा द्वारा ७२ वां स्थापना दिवस, धवजा रोहण एवं रक्त दान शिविर का आयोजन करके मनाया | सर्व प्रथम शाखा की पीलीभीत बाय पास रोड पर स्थित भवन पर धवजा रोहण शाखा अध्यक्ष सीए रीतेश अग्रवाल, पूर्व अध्यक्ष रविन्द्र अग्रवाल, पूर्व अध्यक्ष अखिल रस्तोगी, पूर्व अध्यक्ष पवन अग्रवाल, पूर्व अध्यक्ष विशाल गोयल, द्वारा किया गया | इस अवसर पर सभी सदस्यों ने एक दूसरे को बधाई दी |
इसके पश्चात IMA Hall में सदस्यों के द्वारा स्वत रक्तदान किया गया जिसकी आज के समय बहुत ही अधिक आवश्यकता है क्योंकि लॉक डाउन के बाद से ब्लड डोनेशन कैंप न लगने की वजह से ब्लड बैंक में रक्त की बहुत कमी हो गयी थी | इस अवसर पर शाखा के पूर्व अध्यक्ष सीए राजेन विद्यार्थी ने ५६ वी बार, पूर्व अध्यक्ष सीए रविन्द्र अग्रवाल, सीए अखिल रस्तोगी, सीए रोहन गर्ग, सीए शैलेन्द्र महेश्वरी, सीए विकास मेहरोत्रा, सीए हर्षित गोयल, सीए कुशल जिंदल, सीए विकास मेहरोत्रा, सीए वासु अग्रवाल, सीए प्रदीप तिवारी, शाखा उपाध्यक्ष सीए सुधीर मेहरोत्रा सचिव सीए सार्थक अग्रवाल, एवं अध्यक्ष सीए रीतेश अग्रवाल आदि उपस्थित रहे |
इसके पश्चात सायकालीन सत्र में आई एम् ऐ एवं रोटरी के साथ सयुक्त रूप से एक ऑनलाइन गोष्टी का भी आयोजन किया गया | जिसका विषय स्वस्थ एवं संपदा प्रबंधन था जिसमे मुख्य अतिथि रोटरी इ मडला अध्यक्ष रो सीए डी सी शुक्ल, सेंट्रल कौंसिल मेम्बर सीए मनु अग्रवाल, नगर विधायक, डॉ अरुण कुमार तथा मुख्या वक्ता आई एम् ऐ के अध्यक्ष डॉ राजेश अग्रवाल तथा पूर्व अध्यक्ष सीए विनय कृष्ण रहे, कार्यक्रम का संचालन पूर्व अध्यक्ष सीए राजेन विद्यार्थी ने किया | सभी का स्वागत अध्यक्ष सीए रीतेश अग्रवाल तथा आभार रोटेरियन अंजू गुप्ता द्वारा दिया गया |