डीजे वालो पर रोजी रोटी का आया संकट डीजे मालिकों का प्रदर्शन

Praveen Upadhayay's picture

RGA न्यूज़ समाचार संपादक अमित पंडित

 रेनवाल- कोरोना संकट ने डी.जे. बजाने वालों की हर खुशियां छीन ली। यह लोग पिछले 2 महीनों से बेरोजगार बैठे हैं.... इनको समझ ही नहीं आ रहा है कि आखिर डीजे कहां बजाए ....?
शादियों में सीमित मेहमान का  होना व  डीजे बजाने पर प्रतिबंध होने से  इन लोगों के सामने बड़ा संकट आ गया...।
 रेनवाल में संचालित ओम डीजे साउंड के मालिक ओम प्रकाश उज्जवल का कहना है कि इस लॉकडाउन में हमारी जिंदगी में संकट  ला दिया है।
अनलॉक इंडिया -02 के बावजूद भी हमारे रोजगार को अनुमति नहीं दी...?  इसलिए हम लोग दुकानों के किराए भी नहीं चुका पा रहे हैं । सरकार को हम लोगों के बारे में सोचना चाहिए और हमारे रोजगार को अनुमति  देनी चाहिए । 
 आज किशनगढ़ रेनवाल के सभी डीजे साउंड मालिकों ने प्रदर्शन करके सरकार से डीजे बजाने की अनुमति  व संकट में राहत देने की मांग रखी ।

News Category: 
Place: 

Scholarly Lite is a free theme, contributed to the Drupal Community by More than Themes.