RGA न्यूज़ न्यूज राजस्थान जयपुर
राजस्थान। राजस्थान एलिमेंट्री एंड सेकेंडरी टीचर एसोसिएशन के जिलाध्यक्ष दिनेश कुमार यादव एवं महामंत्री विनोद वर्मा रलावता ने मुख्यमंत्री व शिक्षा मंत्री को ज्ञापन भेजकर 2009 _10 में पातेय वेतन पर पदोन्नत शिक्षकों की स्थाई पदोन्नति की मांग की गई है ज्ञापन में बताया गया कि 2009 10 में पातेय वेतन पर तृतीय श्रेणी अध्यापकों के द्वितीय श्रेणी में पदोन्नति दी गई थी किंतु 2016 में तत्कालीन सरकार ने इन्हें पदावनत कर दिया इस प्रकार का निर्णय कतई उचित नहीं है क्योंकि जब सरकार ने पदोन्नति की थी तब 6 माह में स्थाई पदोन्नति का कोर्ट में शपथ पत्र पेश किया था किंतु सरकार बदलने के साथ ही उन्हें वापस तृतीय श्रेणी में पदावनत कर दिया गया है अतः शिक्षक संघ राजस्थान एलिमेंट्री एंड सेकेंडरी टीचर एसोसिएशन सरकार से मांग की है कि उक्त पद शिक्षकों को स्थाई रूप से पदोन्नति दी जा कर उनके साथ न्याय किया जाए।