RGA न्यूज़ राजस्थान जयपुर
जयपुर:- सांगानेर विधानसभा क्षेत्र में सांगानेर व मानसरोवर ब्लॉक के संयुक्त तत्वावधान मे पेट्रोल-डीजल की बढती कीमत को लेकर, कोरोना वैश्विक महामारी को ध्यान में रखते हुए केंद्र सरकार के खिलाफ राजस्थान कांग्रेस का पहला वर्चुअल धरना दिया. जिसमें फेसबुक के माध्यम से 20 हजार लोग जुड़े. धरने को युवा ह्रदय सम्राट पुष्पेन्र्द भारद्वाज जनसेवक सांगानेर, सांगानेर ब्लॉक अध्यक्ष दिनेश व्यास व मानसरोवर ब्लॉक अध्यक्ष मनोज पाण्डेय ने सम्बोधित किया व धरने का संचालन डाॅ. बुद्धि प्रकाश बैरवा ने किया. धरने को लोगों ने जगह जगह पर समूह बनाकर व देखकर भरपूर समर्थन दिया तथा धरने में कांग्रेस कार्यकर्ता जय वशिष्ठ, शंकर बाजडोलिया, डाॅ.प्रदीप शर्मा व राजू यादव ने तकनीकी सहयोग किया. धरने के पश्चात पांच सदस्यीय प्रतिनिधि मंडल ने सांगानेर उपखण्ड़ अधिकारी को राष्ट्रपति के नाम ज्ञापन दिया।
सांगानेर कांग्रेस ने किया राजस्थान कांग्रेस का पहला वर्चुअल धरना, 20 हजार लोग जुड़े
Jul
05
2020
By Praveen Upadhayay
News Category:
Place: