भाइयों के जमीन बंटवारे में एक पक्ष ने दूसरे पक्ष को लहूलुहान कर दिया.     

Praveen Upadhayay's picture

                   , 

RGA न्यूज़ संवादाता डॉक्टर एमपी सिंह                    

फतेहगंज पश्चिमी_ जिला बरेली के कस्बा फतेहगंज पश्चिमी में भाइयों के जमीन बंटवारे को लेकर आपस में गाली गलौज और लड़ाई झगड़ा हो गया जिसमें कैई लोग लहूलुहान हो गए और कुछ लोगों के गुम चोट आई हैं   थाना पुलिस ने घायलों को फतेहगंज पश्चिमी  खिरका में बने सरकारी सीएससी अस्पताल में मेडिकल कराया गया, आज मीरगंज एसडीएम ममता मालवीय के आदेश पर फतेहगंज पश्चिमी   नेशनल हाईवे के निकट  उनासी चौराहे के पास जमीन बंटवारे को लेकर महिला लेखपाल श्रीमती नीतू गंगवार पैमाइश करा कर भाइयों में बंटवारा करा रही थी पहले तो आपस में हल्की सी कहासुनी होने लगी लोगों के समझाने के बाद  मामला शांत हो गया के बाद आपस में समझौता हो गया लेखपाल  महिला लेखपाल नीतू गंगवार जमीन का बटवारा कर खेत  में तार खिंचवा रही थी इसी बीच दूसरे पक्ष ने किसी बात को लेकर आपस में कहासुनी हो गई और फिर दोबारा से भाइयों में गाली गलौज मारपीट हो गई जिसमें दोनों तरफ से लाठी-डंडे चले और कई लोग घायल हो गए आपस में लड़ाई देख  महिला लेखपाल नीतू गंगवार अपनी कार से चली गई वहां पर मौजूद दो कांस्टेबल मौका देख कर फरार हो गए किसी भी कांस्टेबल ने घायलों को अस्पताल में भर्ती कराने की जहमत नहीं उठाई  और ना ही  एंबुलेंस की व्यवस्था कराई वहां पर मौजूद एक पक्ष ने कांस्टेबल ओमपाल  द्वारा महिला को पीटे जाने का आरोप लगाया जिससे महिला  बेहोश हो गई जबकि महिला कांस्टेबल वहां मौजूद थी जानकारी के अनुसार फतेहगंज पश्चिमी निवासी का भाइयों में दांत लायक जमीन का बंटवारा कई वर्षों पहले हो चुका है उस जमीन के  (7) सात हिस्सेदार बताए जाते हैं क्योंकि उनके दादा के सात पुत्र थे इसीलिए जमीन सात जगह बांटी गई और सभी लोग अपने अपने हिस्से में खेती किया करते थे लेकिन अभी कुछ वर्ष पहले नेशनल हाईवे फतेहगंज पश्चिमी के पास से निकला जिसमें कुछ भाइयों की जमीन  नेशनल हाईवे के निकट आ गई और भाइयों की जमीन हाईवे से पीछे थी इसीलिए आपस में लड़ाई कर हाईवे के निकट जमीन चाह रहे थे इसी बात को लेकर कोर्ट में केस चल रहा है एक पक्ष ने आरोप लगाते हुए बताया एक कोर्ट में हमारा केस कोर्ट में चल रहा है कोर्ट का जजमेंट भी आया नहीं है उसके बाद भी महिला लेखपाल और कांस्टेबल ने  दूसरी पार्टी से  रुपए लेकर कब्जा कराने का आरोप लगाया,

News Category: 

Scholarly Lite is a free theme, contributed to the Drupal Community by More than Themes.