Jul
06
2020
By Praveen Upadhayay
RGA न्यूज़ संवादाता डॉक्टर एमपी सिंह.
मीरगंज_ जिला बरेली तहसील मीरगंज में स्थित डीएसएम चीनी शुगर मिल के द्वारा मुख्यमंत्री राहत कोष में कोरोना वायरस संक्रमित महामारी कोविड-19 केयर फंड में सभी फैक्ट्री के अधिकारियों और कर्मचारियों के सहयोग से 3 लाख की धनराशि फैक्ट्री प्रबंधक राजन कुमार एवं कारखाना के यूनिट हेड आशीष शर्मा ने बरेली जिला अधिकारी नीतीश कुमार को दी मीरगंज डीएसएम कारखाना प्रबंधक राजन कुमार दीक्षित एवं यूनिट हेड आशीष शर्मा प्रबंधक ने बताया इससे पहले भी दस लाख रुपए की धनराशि डीएसएम चीनी शुगर मिल द्वारा दी जा चुकी है
News Category:
Place: